Harbhajan-Shreesanth Viral Video :  हरभजन और श्रीसंत के थप्पड़ कांड के बाद दोनों में फिर से हुई तकरार, ऋषभ पंत ने शेयर किया वीडियो, देखें...

Harbhajan-Shreesanth Viral Video :  हरभजन और श्रीसंत के थप्पड़ कांड के बाद दोनों में फिर से हुई तकरार, ऋषभ पंत ने शेयर किया वीडियो, देखें…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। क्रिकेट हरभजन और श्रीसंत का वो थप्पड़ कांड तो सभी को याद ही होगा। जब हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था तो क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी। साथ ही उसके बाद से दोनों क्रिकेटरों के बीच में दरार भी आ गई थी। इस मामले ने काफी ज्यादा तूल पकड़ा था। दोनों क्रिकेटरों की ऐसी ही लड़ाई का वीडियो फिर से वायरल हो रहा (Harbhajan-Shreesanth Viral Video) है।

अपने साथ हुए गंभीर हादसे के बाद ऋषभ पंत भले ही मैदान में खेल नहीं पा रहे हों, लेकिन क्रिकेट से उनका कनेक्शन लगातार बना हुआ है। कभी वो आईपीएल के मैदान में मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर किए दिलचस्प पोस्ट से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं।

इस बार उनके पोस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज हरभजन सिंह और श्रीसंत नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे से फिर बहस करते हुए देखे गए हैं। खुद ऋषभ पंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में  लिखा है कि, ‘यकीन नहीं होता हरभजन सिंह और श्रीसंत फिर आपस में झगड़ रहे (Harbhajan-Shreesanth Viral Video) हैं।’

दोनों क्रिकेटर्स की ये तकरार असली नहीं है, बल्कि एड कैंपेन में दोनों आमने-सामने है। ये एड जोमैटो का है, जिसमें दोनों क्रिकेटर जोमैटो के उच्चारण को लेकर एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं, जिसकी टैग लाइन भी यही दी गई है कि, Zomato को आप चाहें जैसे कहें आपका खाना सही समय पर ही डिलीवर होगा।

वैसे आपको बता दें कि, कुछ ही दिन पहले दोनों क्रिकेटर्स ये दावा भी कर चुके हैं कि, पुरानी बातें भूलकर अब वो दोस्त बन चुके हैं। ऋषभ पंत की इस मजेदार पोस्ट को कुछ ही घंटों में तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके (Harbhajan-Shreesanth Viral Video) थे। साथ ही कमेंट बॉक्स में फैन्स उनकी मैदान में जल्द वापसी के लिए भी विश कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *