Har Ghar Tiranga NIT Raipur : एनआईटी रायपुर में ‘हर घर तिरंगा’ रैली, देशभक्ति की गूंज से गूंजा परिसर

Har Ghar Tiranga NIT Raipur
Har Ghar Tiranga NIT Raipur : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के एनएसएस क्लब ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को ‘हर घर तिरंगा 2025’ अभियान के तहत भव्य रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य संस्थान समुदाय में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किया गया, लोगों को 1947 में भारत की स्वतंत्रता की स्मृति में अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करता है। 2022 से लगातार चल रहे इस अभियान ने देशभर में राष्ट्रीय गौरव और पहचान का व्यापक जनआंदोलन(Har Ghar Tiranga NIT Raipur) रूप ले लिया है। रैली का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे संस्थान के मुख्य भवन के सामने हुआ।
मुख्य अतिथि एवं निदेशक प्रो. एन. वी. रमना राव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। आयोजन डीन (एसडब्ल्यू) डॉ. मनोज चोपकर तथा एनएसएस के फैकल्टी-इन-चार्ज डॉ. टी. पी. साहू और डॉ. नितीश भारद्वाज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे परिसर(Har Ghar Tiranga NIT Raipur) में मार्च किया। यह आयोजन एकता, अखंडता और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के आदर्शों के प्रति एनआईटी रायपुर परिवार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।