Hanuman Temple में बजरंगबली को दंडवत कर इस वानर ने त्यागे प्राण, देखें वीडियो

Hanuman Temple में बजरंगबली को दंडवत कर इस वानर ने त्यागे प्राण, देखें वीडियो

hanuman temple, monkey dies at hanuman temple in sangli, navpradesh,

Hanuman Temple

Hauman Temple में यह वानर ठीक उसी तरह से मंदिर की चौखट पर आया जैसे कोई इंसान आता है

सांगली। Hanuman Temple : बजरंगबली का ऐसा वानर भक्त शायद ही कभी देखा हो आपने। भगवान हनुमान हिंदू धर्मावलंबी लोग पूजते हैं। लेेकिन ऐसे भक्त के बारे में शायद ही सुना होगा, जिसने बजरंगबली के मंदिर (Hanuman Temple) में हनुमानजी को हाथ जोड़कर अपने प्राण त्यागे हो।

लेकिन एक वानर ने ऐसा कर दिखाया। वानर ने बजरंगबली के मंदिर में जाकर भगवान को हाथ जोड़कर अपने प्राण त्यागे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना महाराष्ट्र के सांगली जिले की मिरज तहसील के गुंडेवाडी गांव की है। यहां के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शनिवार की सुबह ही यह घटना घटी। शनिवार को गांव के लोग मंदिर में पूजा आरती कर रहे थे।

https://www.facebook.com/watch/?v=407451397040646

इसी दौरान एक वानर मंदिर में आया। और दरवाजे पर दंडवत करने लगा। इसके बाद वानर ने वहीं अपने प्राण त्याग दिए। यह घटना मंदिर में मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद की। यह वानर ठीक उसी तरह से मंदिर की चौखट पर आया जैसे कोई इंसान आता है। और इंसान की तरह ही उसने हुनमानजी के समक्ष दंडवत किया। और फिर प्राण त्याग दिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *