Hameerpur : कोचिंग जा रही तीन दलित छात्राओं की, साथ में पढ़ने वाले लड़कों ने की बेल्ट से पिटाई

Hameerpur : कोचिंग जा रही तीन दलित छात्राओं की, साथ में पढ़ने वाले लड़कों ने की बेल्ट से पिटाई

Hameerpur,

हमीरपुर, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में लड़कियों के साथ दरिंदगी थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस पहले 2 महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी थमी नहीं थी कि अब फिर से एक मुद्दे ने जोर पकड़ (Hameerpur) लिया है।

यहां हाईस्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिक छात्राओं के साथ उन्ही की क्लास में पढ़ने वालों ने पहले गाली-गलौच की और उनके साथ बेल्ट से मारपीट की। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप (Hameerpur) मच गया है।

शनिवार को तीनों कोचिंग जा रहीं थीं। रास्ते में उनके साथ पढ़ने वाले सत्यम, कपिल व अनुज ने रोककर गाली गलौज की। आरोप है कि गालियां देने का विरोध करने पर लड़कों ने लड़कियों की बेल्टों से पिटाई कर दी। छात्राओं ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ तहरीर (Hameerpur) दी है।

कोतवाल विनोद कुमार राय ने बताया कि पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्राओं का सीएचसी में डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। तीनों आरोपी छात्र फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed