Gyanvapi Masjid : महिला BJP नेता को धमकी...सर तन से जुदा कर 56 टुकड़े करेंगे

Gyanvapi Masjid : महिला BJP नेता को धमकी…सर तन से जुदा कर 56 टुकड़े करेंगे

Gyanvapi Masjid : Threatening female BJP leader...will separate her head into 56 pieces

Gyanvapi Masjid 

अलवर/नवप्रदेश। Gyanvapi Masjid : हाल ही में कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आए फैसले के बाद अलवर की बीजेपी नेता चारुल अग्रवाल को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है। पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही लिखा गया है, 56 इंच का सीना कहां गया, 25 सितंबर से पहले पहले तुम्हारा हाल उदयपुर वाले लड़के के जैसा कर देंगे। तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे।

बता दें कि इस चिट्ठी में और भी काफी (Gyanvapi Masjid) कुछ लिखा हुआ है। यह चिट्ठी जब चारुल अग्रवाल तक पहुंचा तो परिवार सहम गया। यह चिट्ठी लेकर चारुल और उनके परिवार के सदस्य अलवर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

‘ज्ञानवापी हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे’

मामले की जांच कर रही अलवर की सदर थाना पुलिस ने बताया, चारुल शालीमार एक्सटेंशन योजना में रहती हैं। वह अपने घर पर थीं, पति बच्चे को स्कूल छोड़ने गए हुए थे। जब वापस आए तो बाहर एक चिट्ठी पड़ी थी, उसमें लिखा था कि ज्ञानवापी हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे।

लिफाफा खोलने के बाद जब चिट्ठी बाहर निकाली गई तो उसमें उदयपुर की घटना का जिक्र था और चारुल के लिए लिखा हुआ था कि 25 सितंबर तक तुम्हारी जान ले ली जाएगी। 56 इंच का सीना किसी काम नहीं आएगा।

दरअसल, चारुल अग्रवाल का ज्ञानवापी से सीधा संबंध नहीं है। हालांकि, उन्होंने कुछ दिन पहले ज्ञानवापी को लेकर फेसबुक पर एक मैसेज किया था। इस मैसेज के बाद अब 19 सितंबर यानी आज चारुल अग्रवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। चारुल के पति जितेंद्र अग्रवाल और चारुल दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

अलवर में इस मामले के बाद अब पुलिस (Gyanvapi Masjid) परेशान है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि चिट्ठी किस लेटर बॉक्स में डाली गई। पुलिस का मानना है, सीधे ही यह लेटर चारुल अग्रवाल के घर पहुंचाया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *