ग्वालियर की बिल्डिंग में आग, 7 की मौत, बुझाने के लिए करना पड़ा 33…
ग्वालियर/नवप्रदेश। ग्वालियर (gwalior fire incident) के इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक भवन (building) में सोमवार सुबह अचानक आग (fire) लग जाने से सात लोगों की झुलसकर एवं धुंऐं से दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये।
दमकल सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर (gwalior fire incident) के इंदरगंज थाना क्षेत्र में थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित भवन (building) मेें अचानक आग (fire) लगने से आग में झुलसकर आराध्या (4), आर्यन (10), शुभी (13), आरती (37), शकुंतला (60), प्रियंका (33) और मधु (55) की मौत हो गई। वहीं घायलों में साकेत, हरिओम, गौरवी शामिल हैं। बताया जाता है कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
33 दमकल पानी व फोम की फायरिंग से काबू हुई आग
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। नगर निगम के फायर अधिकारी केशव सिंह चौहान ने बताया कि आग पर 33 दमकल पानी एवं फोम की फायरिंग कर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची सेना, दमकल और पुलिस टीम ने लगभग 11 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।