Gutkha Smuggling Chhattisgarh : डिटर्जेंट की बोरियों में छिपा था ज़हर…छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर एक ट्रक से गुटखा और तंबाकू जब्त…

Gutkha Smuggling Chhattisgarh
Gutkha Smuggling Chhattisgarh : छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर पुलिस ने डिटर्जेंट पावडर के नाम पर चल रही गुटखा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस हाईप्रोफाइल फर्जीवाड़े में पुलिस ने 100 बोरी गुटखा और 20 बोरी तंबाकू उत्पादों से भरा ट्रक जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला लोदाम थाना क्षेत्र का है, जो अंतरराज्यीय तस्करी के लिए संवेदनशील ज़ोन माना जाता है।
सूचना थी ‘डिटर्जेंट’, निकला ‘तंबाकू ज़हर’
एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से इनपुट मिला था कि रायपुर से झारखंड की ओर भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू उत्पाद अवैध रूप से भेजे(Gutkha Smuggling Chhattisgarh) जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर लोदाम बेरियर पर ट्रक (HR 55 AJ 4755) को रोका गया।
जब तलाशी ली गई तो डिटर्जेंट की जगह निकली गुटखे और तंबाकू(Gutkha Smuggling Chhattisgarh) से भरी बोरियाँ।
रसीदें भी थीं ‘साफ़’, मगर माल निकला ‘गंदा’
गिरफ्तार चालक राशिद खान (40 वर्ष), निवासी फिरोजपुर (हरियाणा) ने पुलिस को बताया कि उसे रायपुर से बोकारो (झारखंड) तक ट्रक ले जाने के लिए कहा गया था।
चालक का दावा है कि उसे बताया गया था ट्रक में डिटर्जेंट पावडर है।
उसके पास डिटर्जेंट की वैध रसीदें भी थीं, लेकिन माल कुछ और निकला।
मामला दर्ज, तस्करी की पूरी चेन की तलाश
पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि:
इस तस्करी के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है?
क्या यह केवल एक चालक की अज्ञानता थी या वह भी पूरे रैकेट का हिस्सा है?
यह नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला है?
डिटर्जेंट के नाम पर ज़हर का धंधा – तस्करी के तरीके भी हो रहे हाईटेक
इस घटना ने साफ कर दिया है कि तस्करी(Gutkha Smuggling Chhattisgarh) करने वाले अब बेहद चालाक और योजनाबद्ध तरीके अपना रहे हैं। फर्जी रसीदों से लेकर मासूम ड्राइवरों के जरिये माल पार करवाने तक – पूरा नेटवर्क सिस्टम की आंखों में धूल झोंकने में लगा है।