Gutkha King Arrest : छत्तीसगढ़ में गुटका किंग गुरमुख जूमनानी गिरफ्तार…करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा…फैक्ट्री पर फिल्मी अंदाज़ में छापा…

Gutkha King Arrest : छत्तीसगढ़ में गुटका किंग गुरमुख जूमनानी गिरफ्तार…करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा…फैक्ट्री पर फिल्मी अंदाज़ में छापा…

Gutkha King Arrest

Gutkha King Arrest

Gutkha King Arrest : छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गुटका कारोबारी गुरमुख जूमनानी को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले के गनियारी स्थित सितारा गुटखा फैक्ट्री से जुड़े इस मामले में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में ही भारी-भरकम राजस्व नुकसान सामने आया है और जांच की दिशा अब गहराई तक बढ़ाई जा रही है। राज्य जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

फैक्ट्री और गोदाम पर छापा

सूत्रों के अनुसार, 28 जून को स्टेट जीएसटी (Gutkha King Arrest) की विशेष टीम ने गनियारी स्थित सितारा गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव जिले के खमतराई गांव में एक साथ छापामारी की थी। फिल्मी अंदाज़ में की गई इस कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में गुटखा बनाने का कच्चा माल, पैकिंग रैपर, तैयार माल और मशीनें जब्त की गईं। शुरुआती साक्ष्य बताते हैं कि बिक्री में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर राजस्व को चपत लगाई जा रही थी।

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

गुरमुख जूमनानी का नाम पहले भी गैरकानूनी धंधों और नशे के कारोबार (Gutkha King Arrest) से जुड़ चुका है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है और स्थानीय स्तर पर ‘गुटका किंग’ के नाम से कुख्यात माना जाता है। इस गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क और फर्जी बिलिंग, सप्लाई चेन व अन्य सम्बद्ध कारोबारियों की जांच की जा सके।

आगे की जांच

अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल एक फैक्ट्री तक सीमित नहीं है। जीएसटी विभाग अब पूरे नेटवर्क की परत-दर-परत जांच करेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि और किन कारोबारी (Gutkha King Arrest) या सप्लायर्स की मिलीभगत से टैक्स चोरी का यह खेल चल रहा था। विभाग इसे राज्य में टैक्स चोरी का अब तक का सबसे बड़ा मामला मान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *