Guru Ghasidas Tiger Reserve : बाघ का शव मिला, जहर देकर मारने की आशंका
कोरिया/नवप्रदेश। Guru Ghasidas Tiger Reserve : भूपेश सरकार एक ओर जल, जंगल, जमीन, बचाने के लिए आए दिन अधिकारियों की क्लास ले रही है तो दूसरी ओर जंगली जानवरों का अंधाधुंध शिकार हो रहा है। ताजा मामला कोरिया जिले के सलगंवा खुर्द में देखने को मिला है जहां एक बाघ का शव बरामद हुआ है। मामले के बारे में अभी बहुत प्रारंभिक जानकारी मिली है।
बाघ शिकार आक्रोशित ग्रामीण ग्रामीणाें ने जहर देकर मार
जिसके अनुसार गुरूघासीदास टाईगर रिजर्व (Guru Ghasidas Tiger Reserve) इलाके में मौजूद बाघ को ग्रामीणाें ने जहर देकर मार दिया है। बाघ ने भैंस का शिकार कर दिया था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित था, उसने भैंस के शव पर जहर छिड़क दिया था, बाघ जब वापस शिकार खाने लौटा तो जहर से उसकी मौत हो गई। यह सूचना है कि, इस मामले में दो ग्रामीणाें को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सलगंवा खुर्द गुरूघासीदास टाईगर रिजर्व इलाके में मौजुद गांव है।
इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। कोरिया में एक स्थानीय सूत्र का कहना है कि साइट पर टावर नेटवर्क की समस्या है, इसलिए वन कर्मचारियों या किसी और के साथ कोई संवाद नहीं है। हालांकि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पी वी नरसिम्हन ने ऐसी किसी भी घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की।