गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड को बड़ी सफलता, अरब सागर में 1,800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद…

Coast Guard seized 1,800 crore drugs
-समुद्र के रास्ते ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी
-पिछले साल 2024 में ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया
अहमदाबाद। Coast Guard seized 1,800 crore drugs: गुजरात के समुद्र में एक बार फिर ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। अरब सागर में लगभग 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन ड्रग्स की कीमत 1,800 करोड़ रुपए है। गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त अभियान में यह एक बड़ी सफलता है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 12-13 अप्रैल की रात को तट से 1,800 करोड़ रुपये मूल्य की 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की।
समुद्र में कूदकर भाग निकले तस्कर
जैसे ही तस्करों ने आईसीजी जहाज को देखा उन्होंने प्रतिबंधित सामग्री समुद्र में फेंक दी और भाग निकले तटरक्षक बल के जवानों ने समुद्र से मादक पदार्थों का एक जखीरा जब्त किया और आगे की जांच के लिए उसे गुजरात एटीएस को सौंप दिया। सरकारी एजेंसियों ने ड्रग तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान की योजना बनाकर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग का भंडार जब्त किया।
समुद्र के रास्ते ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी (Coast Guard seized 1,800 crore drugs) को रोकने के लिए पिछले साल 2024 में ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया गया था। इसमें एनसीबी ऑपरेशन शाखा, भारतीय नौसेना की खुफिया एजेंसी, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस के अधिकारी शामिल थे। पिछले वर्ष ऑपरेशन सागर मंथन के तहत कुल 3,400 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई। इसके अलावा 11 ईरानी नागरिक और 14 पाकिस्तानी नागरिक भी गिरफ्तार किये गये।
ऑपरेशन सागर मंथन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किया गया ड्रग्स के खिलाफ अभियान था। इसके तहत विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी समुद्री मार्गों से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करते हैं।