Guard of Honour : नक्सलियों के प्लांट IED की चपेट में आने से CRPF जवान शहीद

Guard of Honour : नक्सलियों के प्लांट IED की चपेट में आने से CRPF जवान शहीद

Guard of Honor: CRPF jawan martyred after being hit by IED plant of Naxalites

Guard of Honour

बस्तर/नवप्रदेश। Guard of Honour : बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए एक IED की चपेट में आने से CRPF 196 बटालियन में तैनात जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह था जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था और लंबे समय से बीजापुर में तैनात था। बुधवार 28 सितंबर शाम को नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में जवान का पैर आ गया और बम विस्फोट हो गया। बम के विस्फोट होने से जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।

IED की चपेट में आया जवान

बीजापुर जिले के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी (Guard of Honour) देते हुए बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्माराम कैम्प से CRPF 196 बटालियन की टीम सर्चिंग ऑपरेशन में निकली थी। बुधवार 28 सितंबर शाम को जिले के घोर नक्सल प्रभावित चिंतावगु नदी के पास नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाया गया था। उस बम पर एक जवान का पैर पड़ गया और बम ब्लास्ट हो गया, जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गयी।

बीजापुर एसपी के अनुसार शहीद जवान के पार्थिव शव को पहले हैदराबाद ले जाया जाएगा फिर वहां से उनके गृह ग्राम ले जाया जाएगा। गुरुवार 29 सितंबर की सुबह को बीजापुर के पुलिस लाइन में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

एक दिन पहले नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़

बीजापुर जिले में (Guard of Honour) ही एक दिन पहले मंगलवार 27 सितंबर को आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिलकापल्ली और टेकमेटला के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़े में एक नक्सली गोली लगने से घायल हो गया था, जिसका ईलाज पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं बुधवार को नक्सलियों के इस करतूत से CRPF 196 बटालियन के जवानों में काफी गम का माहौल हो गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *