GRM Overseas : 10 पैसे से 590.45 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, दिया 5 लाख परर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न

GRM Overseas : 10 पैसे से 590.45 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, दिया 5 लाख परर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न

GRM Overseas: This share reached Rs 590.45 by 10 paise, gave a sloppy return of 5 lakh percent

GRM Overseas

नई दिल्ली। GRM Overseas : अगर आप शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आपको आज हम एक जबरदस्त शेयर के बारे में बता रहे हैं। इस स्टॉक का नाम है- जीआरएम ओवरसीज। बासमती चावल के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी का बीएसई लिस्‍टेड स्‍टॉक साल 2004 से अब तक अपने निवेशकों को 5 लाख 90,350 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर शेयर 1,030 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।  

जीआरएम ओवरसीज के शेयर प्राइस

यह मल्टीबैगर स्टॉक 1 अक्टूबर 2004 को बीएसई (BSE) पर 0.10 पैसे प्रति शेयर के भाव से 18 फरवरी 2022 को 590.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया। इस अवधि में GRM Overseas के शेयर ने अपने निवेशकों को 590,350 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

वहीं, पिछले पांच साल में यह शेयर 6.20 रुपये (2 मार्च 2017 बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 590.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टाॅक ने अपने शेयरधारकों को 9,423.39 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 52.24 रुपये (19 फरवरी 2021 बीएसई पर बंद कीमत) थी। इस एक साल के दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 1,030.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

6 महीने पहले 20 अगस्त को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 167.86 रुपये थी, इस दौरान इस शेयर ने 251.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक महीने से कंपनी के शेयरों पर बिकवाली हावी है और साल दर साल (YTD) के हिसाब से इस शेयर में 9.92 फीसदी की गिरावट है, बावजूद मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं। 

निवेशकों को करोड़ों का फायदा

जीआरएम ओवरसीज के शेयर की बढ़ोतरी के इतिहास (GRM overseas stock price) के हिसाब से अगर किसी निवेशक ने करीब 17 साल पहले इस स्टाॅक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 59.04 करोड़ रुपये हो जाती। वहीं, 5 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज की तारीख में 1 लाख रुपये के 95.23 लाख रुपये बन जाते। अगर किसी इनवेस्टर्स ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 11.30 लाख रुपये होती, वहीं 6 महीने में यह राशि 3.52 लाख रुपये हो जाती। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *