Greece's Second Big Honor To PM Modi : 40 साल बाद ग्रीस जाने वाले भारतीय PM हैं मोदी, मिला सम्मान

Greece’s Second Big Honor To PM Modi : 40 साल बाद ग्रीस जाने वाले भारतीय PM हैं मोदी, मिला सम्मान

Greece's Second Big Honor To PM Modi :

Greece's Second Big Honor To PM Modi :

0 PM नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, कहा -2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे

नवप्रदेश डेस्क। Greece’s Second Big Honor To PM Modi : PM नरेंद्र मोदी एक दिन के ग्रीस दौरे पर हैं। 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की कामयाब बातचीत हुई। मोदी ने कहा- मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है।

दोनों देशों के जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा- हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा कि हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे। बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग में झुलसकर मृतक हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो ने PM मोदी को सेरिमोनियल वेलकम दिया। उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। भारतीय समुदाय ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया, जिसे हेड्रेस कहा जाता है।

भारतीय मूल के लोगों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ‘टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर’ पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। इंदिरा गांधी के बाद ग्रीस जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इंदिरा ने 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *