पुलिस रिमांड में जीपी सिंह की तबीयत बिगड़ी, परिजनों ने कहा जान को खतरा…

पुलिस रिमांड में जीपी सिंह की तबीयत बिगड़ी, परिजनों ने कहा जान को खतरा…

GP Singh's health deteriorated in police remand, family members said threat to life...

GP Singh

रायपुर/नवप्रदेश। GP Singh’s Sick : निलंबित एडीजी जीपी सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जीपी सिंह की तबियत पुलिस रिमांड के दौरान बिगड़ गई है। उन्होंने सीने में दर्द होने की जानकारी दी जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा है।

ईओडब्ल्यू के रिमांड में भेजे गए आईपीएस जीपी सिंह की तबियत सोमवार देर शाम से ही बिगड़ना शुरू हुआ था। स्वास्थगत परेशानी की जानकारी उन्होंने सोमवार को ही ईओडब्ल्यू के अफसरों को दे दिया था, जिसके बाद डॉक्टर को बुकलाकर उनका चेकअप (GP Singh’s Sick) किया गया। बताया जा रहा है कि जीपी सिंह का ब्लड प्रेशर काफ़ी हाई था। इसके बाद उनके सीने में दर्द भी शुरु हो गया।

चिकित्सक से उनकी जांच कराने के बाद भी जब जीपी सिंह को राहत नहीं मिली तो जीपी सिंह ने अपने बड़े भाई को बुलाने की गुहार लगाई जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने उनके बड़े भाई जतिन्दर सिंह को पुलिस की अनुमति से जीपी सिंह से मिलने दिया गया। जतिन्दर सिंह के मुताबिक उनके छोटे भाई जीपी सिंह की स्थिति ठीक नहीं है और वे पहले से ही बीमार थे। उन्हें स्वास्थ्यगत परेशानी बढ़ने की बात उनके बड़े भाई ने कही।

जतिन्दर सिंह की माने तो दिल्ली में जीपी सिंह का इलाज भी चल रहा था। जतिन्दर सिंह का कहना है कि पुलिस हिरासत में पर्याप्त चिकित्सा नहीं मिलने से जीपी सिंह की जान जोखिम में है। परिजनों का यह भी कहना है कि अदालत ने ईओडब्ल्यू प्रमुख और जांच अधिकारी मंगेश देशपांडे को निर्देशित किया है कि पुलिस हिरासत के दौरान जीपी सिंह के स्वास्थ का ध्यान रखा जाए। लेकिन उन्हें पर्याप्त स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके चलते जीपी सिंह की जान जोखिम में है। परिजनों के मुताबिक उन्हें तत्काल उच्च स्तरीय स्वास्थ्य (GP Singh’s Sick) सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए। जतिन्दर सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस हिरासत में तनाव होना स्वाभाविक है, लेकिन स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है।

गौरतलब है कि 14 जनवरी को रायपुर के विशेष कोर्ट ने जीपी सिंह को चार दिन का रिमांड बढ़ाते हुए 18 जनवरी तक के लिए उन्हें ईओडब्ल्यू को पूछताछ के लिए सौंपा था। आज यानी मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद जीपी सिंह को कोर्ट पेश करना था। अब देखने वाली बात है कि जीपी सिंह की तबियत बिगड़ने के बाद कोर्ट क्या निर्णय लेता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *