Govt School : औचक पहुंचे SDM और तहसीलदार के सामने बच्चों ने टीचर की खोली पोल…बोले- गुरूजी बैग में भरकर दारू की बोतल..? जानें मामला

Govt School : औचक पहुंचे SDM और तहसीलदार के सामने बच्चों ने टीचर की खोली पोल…बोले- गुरूजी बैग में भरकर दारू की बोतल..? जानें मामला

Govt School: In front of the SDM and Tehsildar, the children exposed the teacher…said – Guruji filled a bottle of liquor in a bag..? know the case

Govt School

ग्वालियर/नवप्रदेश। Govt School : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में एसडीएम और तहसीलदार औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वे सीधे कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से पूछताछ करने लगे। इस दौरान बच्चों ने उन्हें टीचर के सामने ही बताया कि ये तो शराब पीकर पढ़ाते हैं और शराब की बोतल भी अपने बैग में रखकर लाते हैं। इस दौरान अध्यापक अफसरों के सामने खड़े होकर अपनी सफाई देते रहे।

भितवार के मुसाहरी गांव का है मामला

इस मामले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। यह ग्वालियर जिले के भितरवार विकास खंड के मुसाहरी गांव का बताया जा रहा है। दरअसल, एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे विकास यात्रा के दौरान इस गांव में पहुंचे थे। गांव में घुसते ही उन्हें शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिखा तो वे लोग गाड़ी रोक कर सीधे उसका निरीक्षण करने पहुंच गए। वे सीध क्लास रूम में पहुंचे और क्लास में मौजूद विद्यार्थियों से सवाल जबाव करने लगे।

बच्चों ने खोली टीचर की पोल

एसडीएम प्रसाद ने बच्चों से पूछा कि आपके स्कूल में कितने टीचर हैं? बच्चों ने उन्हें बताया कि उनके यहां कुल चार टीचर पदस्थ हैं। चौथे टीचर नहीं आते।

तहसीलदार ने बच्चों से पूछा कि तुम लोगों की पढ़ाई नहीं होती है? इस पर एक बच्ची ने चिल्लाकर कहा कि ये दारू भी पीते हैं। तभी तहसीलदार शिवानी पांडे बोलीं कि ये तो इनका चेहरा ही बता रहा है। फिर बच्चियों ने बताया कि सर तो बैग में दारू की बोतल भी लेकर आते हैं। इस बीच टीचर सफाई देते रहे कि वे तो दवा की शीशी लाते हैं, बच्चे समझते हैं कि दारू है।

इस बीच शिक्षक ने कहा कि अभिभावक बच्चे भेजते ही नहीं हैं। मैं घर-घर जाकर उनसे निवेदन करके यहां लाता हूँ ताकि बच्चे आकर पढ़ें। क्लास में एक बच्चा तो ऐसा भी मिला जो स्कूल में दाखिला ही नहीं लिया है। उसे भीड़ बढ़ाने के लिए लाया गया था। बच्चों ने बताया कि टीचर तो चार हैं, लेकिन पढ़ाते सिर्फ एक हैं।

दोनों शिक्षकों को हटाकर शुरू की गई विभागीय जांच

बच्चों से मिली शिकायत के बाद एसडीएम सीबी प्रसाद ने शिक्षक शिव प्रसाद रावत और शिव कुमार प्रधान को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर कार्यालय में अटैच कर (Govt School) दिया गया। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *