आत्मनिर्भर : 50 हजार करोड़ की तीन योजनायें शुरू, इस क्षेत्र में कर सकते है आप… |

आत्मनिर्भर : 50 हजार करोड़ की तीन योजनायें शुरू, इस क्षेत्र में कर सकते है आप…

govt, Mobile phone, production, world, Make top country, 50 thousand crores, Three new, schemes started,

Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली। सरकार (govt) ने मोबाइल फोन उत्पादन (Mobile phone production) में दुनिया (world) का शीर्ष देश (Make top country) बनाने के साथ ही इलेक्ट्रानिक उत्पादों एवं उसके कलपुर्जों के उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से आज करीब 50 हजार करोड़ (50 thousand crores) रुपये की लागत से तीन नई योजनायें शुरू (Three new schemes started) करने की घोषणा की है।

इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि मेक इन इंडिया किसी दूसरे देश को पीछे छोडऩे के लिए नहीं बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि इसी के तहत इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के विनिर्माण को पिछले छह वर्षों में गति मिली है और अभी भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बन चुका है। देश को अगले कुछ वर्षों में दुनिया का शीर्ष देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

श्री प्रसाद ने कहा कि इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के विनिर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने और इसके लिए देश में पांच वैश्विक और पांच राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों का निर्माण करने के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये की तीन नयी योजनायें जिसमें उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट एंड सेमीकंडक्टर्स (एसपीईसीएस) और मोडिफाइड इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण क्लस्टर स्कीम 2.0 (ईएमसी 2.0) शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *