Sail recruitment 2019: 10वीं, पॉलीटेक्निक, 12वीं वालों के लिए बंपर भर्ती, बचे 4 दिन

Sail recruitment 2019: 10वीं, पॉलीटेक्निक, 12वीं वालों के लिए बंपर भर्ती, बचे 4 दिन

sail recruitment 2019, central government job,

sail recruitment 2019

रायपुर/नवप्रदेश। सेल (sail recruitment 2019) अपने रॉ मटेरियल डिविजन के तहत बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां (central government job) देने जा रही है।

राज्य व केंद्र से जुड़ी हर सरकारी नौकरी की भर्ती के बारे में जानने के लिए रोज विजिट करें- www.navpradesh.com और जॉब सेक्शन पर जाएं

ये नौकरियां (central government job) केंद्र सरकार के द्वारा सेल (sail recruitment 2019) के मार्फत दी जा रही है। इन नौकरियों के लिए 10वीं, पॉलीटेक्नीक  उत्तीर्ण से लेकर 12वीं, बीएससी व बीएडएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी तक अप्लाई कर सकते हैं। केेंद सरकार द्वारा सेल की ये नौकरियां कंपनी की देश भर में स्थित प्रोजेक्ट के लिए दी जा रही है।

Sail Recruitment 2019: भिलाई स्टील प्लांट में बंपर भर्ती, जानकारी का लिंक हिंदी में

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रारंभ- 1-12-2019
ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि-31-12-2019

रिक्त पदों के नाम- संख्या-  आयुसीमा

मेडिकल ऑफिसर डेंटल
माइनिंग फोरमन-40-28 वर्ष
माइनिंग मेट- 51-28 वर्ष
सर्वेयर माइंस- 9-28 वर्ष

ऑपरेटर सह टेक्रीशियन ट्रेनी
इलेक्ट्रिकल-13-28 वर्ष
केमिकल- 04-20
अटेंडेंट-सह-टेक्रीशियन ट्रेनी एचएमवी- 20
नर्सिंग सिस्टर ट्रेनी-10-28 वर्ष

नोट- आयुसीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान भी

शैक्षणिक योग्यता

  • मेडिकल ऑफिसर के लिए बीडीएस की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • वहीं माइनिंग फोरमेन के लिए 10वीं के साथ तीन साल का डिप्लोमा कोर्स 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • एससी, एसटी कैडिडेट के लिए 40 फीसदी मार्क।
  • माइनिंग मेट के लिए 10वीं के साथ माइनिंग मेट का सर्टिफिकेट जरूरी।
  • सर्वेयर माइंस के लिए 10वीं के साथ तीन साल का डिप्लोमा माइनिंग एंड माइंस में।
  • ऑपरेटर सह टेक्रीशियन ट्रेनी के लिए 10वीं उत्तीर्ण के साथ इलेक्ट्रिकल, केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी।
  • अटेंडेंट सह टेक्रीशियन ट्रेनी एचएमवी के लिए 10वीं उत्तीर्ण के साथ हैवी मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी।
  • नर्सिंग सिस्टर के लिए मान्यताप्राप्त नर्सिंग काउंसिल से बीएससी नर्सिंग या साइंस में 12वीं उत्तीर्ण व जनरल नर्सिंग व मिडवाइफरी में तीन साल का रेगूलर डिप्लोमा, जिसमें 50 फीसदी मार्क हो।

इन शहरों में होगी परीक्षा

राउरकेला, रांची, जबलपुर, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, कोलकाता, जबलपुर

ऐसे करें अप्लाई

  • पहले इस लिंक पर जाएं- Link
  • नौकरी संबंधी विज्ञापन को ध्यान से पढ़े
  • जब आपको लगे कि आप पात्र हैं तो अप्लाई बटन पर क्लिक करें
  • यह सुनिश्चित कर लें कि जो जानकारी आप भर रहे हैं वो सही है
  • अपने दस्तावेजों को अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से सत्यापित कर लें ताकि आनलाइन
  • पेमेंट करते समय दिक्कत न हो।

शुल्क भुगतान

  •  कैंडिडेट को शुल्क भुगतान के  लिए एसबीआई की उस ब्रांच में जाना होगा, जहां कोर बैंकिंग की सुविधा हो।
  • एप्लीकेशन पोर्टल से प्राप्त होने वाले एसबीआई के चालान को अपने साथ बैंक ले जाना होगा।
  • इसी चालान के जरिए बैंक शुल्क जमा होगा।
  • शुल्क प्राप्त होने  पर संबंधित ब्रांच एक यूनिक जर्नल नंबर व ब्रांच कोड देगा।
  • ऑनलाइन रजिस्टट्रेशन के वक्त ये दोनो नंबर ऑनलाइन फॉर्म में भरने होंगे।
  • इस भर्ती संबंधी संर्पूण जानकारी के लिए क्लिक करें – Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *