Central Govt Job : 10-12वीं, डिप्लोमा, बीई वालों को स्थायी नियुक्ति, बचे 7 दिन
Central Govt Job लिंक हिंदी में खबर के नीचे उपलब्ध है
नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central govt job) की ओर से 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बीई उत्तीर्ण लोगों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। नार्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (ncl job 2020) में केंद्र सरकार (central govt job) की ओर से स्थायी नियुक्ति केे लिए यह भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही विषयवार अनिवार्य किया गया डिप्लोमा, एनसीवीटी तथा एससीवीटी का सर्टिफिकेट जरूरी।
एनसीएल (ncl job 2020) की इस भर्ती के लिए रिक्त पदों में सहायक फोरमैन ग्रेड सी (प्रशिक्षु) (ईएंडटी), सहायक फोरमैन ग्रेड सी (प्रशिक्षु) (मैकेनिकल), तकनीकी फिटर (प्रशिक्षु) कैंट आईआईआई, तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन (प्रशिक्षु), कैट आईआईआई, तकनीशियन टर्नर (प्रशिक्षु) कैट आईआईआई, तकनीशिय मशीनिस्ट (प्रशिक्षु) कैट आईआईआई, तकनीशियन वेल्डर (प्रशिक्षु) कैट आईआईआई। इनमें से कुछ पदों केे लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। यानी बीई वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि – 25-8-2020
आयुसीमा- न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष, नियमानुसार छूट का प्रावधान
आवेदन शुल्क- अनारक्षित, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 500 रुपए। अन्य सभी के लिए कोई शुल्क नहीं।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा होगी। इसमें अभ्यर्थियों के तुलनात्मक प्रदर्शन केे आधार पर चयन होगा।
इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का हिंदी में अवलोकन करने के लिए क्लिक करें – Link