IOCL ने फ्रेशर्स के लिए निकाली भर्ती, CG में भी कई पद, BA पास भी करें अप्लाई |

IOCL ने फ्रेशर्स के लिए निकाली भर्ती, CG में भी कई पद, BA पास भी करें अप्लाई

central government, iocl, jobs, chhattisgarh, recruitment, navpradesh,

IOCL RECRUITMENT

आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, रायपुर, भोपाल में भी होगी लिखित परीक्षा

रायपुर/नई दिल्ली। भारत सरकार (central government) का उपक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (iocl) फ्रेशर्स को नौकरियां (jobs) देने जा रहा है। आईओसीएल (iocl) ने छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) व मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में 131 पदों पर भर्ती (recruitment) निकाली है।

इसे भी पढ़ें: CG: जिला पुलिस बल में 345 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2019 है। आईओसीएल (iocl) ये नौकरियां (jobs) टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल ट्रेड एंड टेक्रीशियन के विभिन्न पदों के प्रशिक्षु (अप्रेंटिस) श्रेणी के लिए हैं। ट्रेड अप्रेंटिश अकाउंटेंट के पद के लिए बीएससी, बीकॉम व बीए पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: bhilai steel plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से करें आवेदन

जबकि ट्रेड अप्रेंटिश के अन्य पदों के लिए आईटीआई पास आवेदन कर सकते हैं। वहीं टेक्रीकल अप्रेंटिश के विभिन्न पदों के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिसूचना जारी होने की तिथि में अथ्यर्थी की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) मेंं पांच पदों के लिए रिक्तियां है, जबकि भोपाल में 35 पद रिक्त हैं।

इसे भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क के 386 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

प्रमुख तिथियां

  • ऑनलाइन एप्लिकेशन ओपनिंग- 23 अक्टूबर, 2019।
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की अंतिम तारीख- 26-11-2019।
  • लिखित परीक्षा की संभावित तारीख- 15 दिसंबर, 2019।

इन शहरों में होगी परीक्षा

इस भर्ती (recruitment) के लिए जिन शहरों को चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया है, उनमें रायपुर, अहमदाबाद, भोपाल, पणजी व सिलवासा शामिल हैं।

भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक देखें

यहां क्लिक करें : link

 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

3 thoughts on “IOCL ने फ्रेशर्स के लिए निकाली भर्ती, CG में भी कई पद, BA पास भी करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *