GOVT Jobs : 12वीं या डिप्लोमा पास हैं तो अप्लाई करें इस सरकारी नौकरी के लिए, सैलेरी रहेगी 1,10,000
नई दिल्ली, नवप्रदेश। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, AAI में भर्ती निकली है. एएआई ने विभिन्न जूनियर असिस्टेंट एवं सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू है।
वहीं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 नवंबर हैं. ऐसे में AAI में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने अगर अब तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं और अपना आवेदन जमा करें.
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान निकोबार, एवं सिक्किम के हवाईअड्डों एवं कार्यालयों में जूनियर असिस्टेंट एवं सीनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी तिथियां अलग से आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी।
शैक्षिक योग्यता
- सीनियर असिस्टेंट – इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन/ रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – ग्रेजुएशन के साथ 3 वर्षीय कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स, बीकॉम को प्राथमिकता
- जूनियर असिस्टेंट (फ़ायर सर्विस) – 10वीं पास के साथ मकैनिकल /ऑटोमोबाइल /फ़ायर में तीन वर्षीय नियमित डिप्लोमा अथवा 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12वीं पास.
सैलरी
- सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 36,000 – 1,10,000 रुपए
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 36,000 – 1,10,000 रुपए
- जूनियर असिस्टेंट (फायर) – 31,000 – 92,000 रुपए
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18- 30 वर्ष होनी चाहिए.