Governor’s Mercy : जब फुलमनिया की आंखों में आए आंसू…
दिव्यांग बेटी के इलाज के आश्वासन से अभिभूत
रायपुर/नवप्रदेश। Governor’s Mercy : राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में श्रीमती फुलमनिया ने अपनी दिव्यांग बेटी शशिप्रभा के साथ मुलाकात की। राज्यपाल ने इलाज में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया, जिससे अभिभूत फुलमनिया की आंखों में आंसू आ गए।
राज्यपाल को मीडिया के जरिए पता चला
राज्यपाल को मीडिया के माध्यम से शशिप्रभा के बारे में पता चला कि चलने-फिरने के अलावा बोलने में भी असमर्थ है। बलरामपुर जिले के एक छोटे से गांव करकली में रहने वाली सात वर्षीय शशिप्रभा के बारे में जब राज्यपाल को पता चला कि वह चलने और बोलने में असमर्थ है और सरगुजा में उसका इलाज नहीं हो पा रहा है।
आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक
उन्होंने स्वत: संज्ञान (Governor’s Mercy) लेते हुए जिला प्रशासन बलरामपुर को शशिप्रभा को उसके परिजनों के साथ राजभवन भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि यहां के चिकित्सकों से परामर्श लेकर उसका इलाज कराया जा सके।
शशिप्रभा के पिताजी की मृत्यु हो चुकी है और उनकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। राज्यपाल सुश्री उइके ने उसकी मां और साथ में आई मौसी श्रीमती कांता को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी का हरसंभव इलाज कराया जाएगा।
राज्यपाल (Governor’s Mercy) की सहृदयशीलता से श्रीमती कांता और श्रीमती फुलमनिया की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि हमने सोचा भी नहीं था कि रायपुर आकर हमारी बेटी का इलाज हो सकेगा। उन्होंने राज्यपाल को इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया।