कवर्धा मसले पर राज्यपाल का CM को पत्र, निष्पक्ष कार्यवाही पर जोर

कवर्धा मसले पर राज्यपाल का CM को पत्र, निष्पक्ष कार्यवाही पर जोर

Governor's letter to CM on Kawardha issue, emphasis on fair action

राज्यपाल CG Governor

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कबीरधाम में घटित घटना के संबंध में सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से भेंट कर जिला कबीरधाम में दिनांक 3 एवं 4 अक्टूबर 2021 को घटित घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए शीघ्र कार्यवाही कराने का अनुरोध किया है।

पत्र के मुताबिक जिला कबीरधाम में धार्मिक परंपरा के अनुरूप एक युवक द्वारा नवरात्रि पर्व के पूर्व लौहारा चौक में झंडा लगाया जा रहा था, जिसे थानेदार द्वारा बुलाकर निकलवाया गया और दूसरे समुदाय के द्वारा विवाद किया गया, जिसकी वजह से वहां का माहौल खराब होकर अशांति फैल गई।

प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में तीन मांगे प्रस्तुत की हैं, जो इस प्रकार से है:-

  1. कवर्धा घटना की न्यायिक जांच कराई जाए,
  2. एक पक्ष के जेल निरूद्ध व्यक्तियों को निःशर्त रिहा किया जाए,
  3. घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

राज्यपाल ने लिखा कि कवर्धा में आमजनों एवं जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है, जिसे निष्पक्ष कार्यवाही से शांत किया जाना आवश्यक है ताकि सम्पूर्ण प्रदेश में इस प्रकार की कार्यवाही, मिसाल बन सके और असामाजिक तत्व और कोई भी पक्ष किसी प्रकार से अशांति फैलाने की कोशिश न कर सके।

राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि आपके ध्यान में उक्त तथ्य लाते हुए चाहूंगी कि इन ज्ञापनों एवं घटना पर संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही करें एवं वस्तुस्थिति से मुझे भी अवगत करावें।

You may have missed