Governor Ramen Deka Ceremony : राज्य सूचना आयोग को नई कमान, राज्यपाल डेका ने मुख्य व सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ

Governor Ramen Deka Ceremony

Governor Ramen Deka Ceremony

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक अध्याय जुड़ गया, जब राज्यपाल रमेन डेका ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन तथा राज्य सूचना आयुक्त उमेश कुमार अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह समारोह लोकभवन स्थित छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित किया गया।

शपथ ग्रहण की विधिवत प्रक्रिया मुख्य सचिव विकास शील द्वारा पूर्ण कराई (Governor Ramen Deka Ceremony) गई। कार्यक्रम के दौरान संवैधानिक गरिमा और औपचारिक अनुशासन का स्पष्ट दृश्य देखने को मिला, जहां प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मंच पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना की उपस्थिति भी रही, जिन्होंने आयोजन (Governor Ramen Deka Ceremony) की व्यवस्थाओं की निगरानी की। शपथ समारोह संक्षिप्त लेकिन अर्थपूर्ण रहा, जिसमें सूचना के अधिकार से जुड़ी संस्थागत जिम्मेदारियों की गंभीरता झलकती रही।

सूत्रों के अनुसार, नए पदाधिकारियों से सूचना आयोग में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और पारदर्शिता को और मजबूत करने की अपेक्षा की जा रही है। यह नियुक्तियां ऐसे समय में हुई हैं, जब सूचना के अधिकार को लेकर नागरिकों की जागरूकता लगातार बढ़ रही है।

राज्य सूचना आयोग में नई टीम के गठन को प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना (Governor Ramen Deka Ceremony) जा रहा है। आने वाले दिनों में इन नियुक्तियों का असर आयोग की कार्यप्रणाली और आम नागरिकों की पहुंच पर साफ दिखाई देने की उम्मीद जताई जा रही है।

You may have missed