इस बड़े नेता ने कहा- ‘राज्यपाल को शायद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ज्यादा ज्ञान’ |

इस बड़े नेता ने कहा- ‘राज्यपाल को शायद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ज्यादा ज्ञान’

governor, oxford university, sharad pawar, bhagat singh koshyari, navpradesh,

oxford university

मुंबई/ए.। एक बड़े नेता ने राज्यपाल (governor) को लेकर  कहा कि शायद उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (oxford university) से ज्यादा ज्ञान होगा। ये बड़े नेता हैं एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार (sharad pawar)और जिन राज्यपाल (governor) को लेकर उन्होंने यह बात कही है वे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (bhagat singh koshyari)।

दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी (bhagat singh koshyari) ने कोरोना संकट के कारण उद्धव सरकार द्वारा परीक्षा (exam) रद्द करने के निर्णय के खिलाफ भूमिका अपनाई थी। इसीको लेकर शरद पवार ने कहा चुटकी भरे अंदाज में कहा है कि शायद राज्यपाल को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (oxford university) से ज्यादा ज्ञान होगा।

महाराष्ट्र सरकार ने लिया है ये फैसला

महाराष्ट्र में विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा ली जाए या नहीं इसको लेकर मतमतांतर सामने आ रहे हैं। सरकार ने परीक्षा न लेते हुए ग्रेडिंग पद्धति का अनुसरण कर छात्रों के वर्षभर के प्रदर्शन अनुसार उनका मूल्यमापन  करने का निर्णय लिया है। लेकिन सभी विश्वविद्यालयों कुलपति होने के नाते राज्यपाल  ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय कानून के मुताबिक परीक्षाएं ली जानी चाहिए की भूमिका रखी। इसीको लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (sharad pawar) ने राज्यपाल को लेकर चुटकी ली।

ये कहा पवार ने

पवार ने कहा, ‘ऑक्सफोर्ड से लेकिर विश्व के अनेक विश्वविद्यालयों ने भी कोरोना वायरस के कारण परीक्षा रद्द करने का र्निणय लिया है। देश में भी अनेक जगह यह निर्णय लिया गया है। राज्यपाल का ज्ञान ऑक्सफोर्ड से अधिक हो सकता है। इसलिए उन्होंने अपना फैसला  बताया होगा।‘ उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में भी अंतिम वर्ष के बचे पेपरों को रद्द कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *