Governor Message Environmental Action 2025 : राज्यपाल की अपील...एक पेड़ माँ के नाम…स्काउट-गाइड्स को मिला प्रकृति रक्षक बनने का संदेश…

Governor Message Environmental Action 2025 : राज्यपाल की अपील…एक पेड़ माँ के नाम…स्काउट-गाइड्स को मिला प्रकृति रक्षक बनने का संदेश…

रायपुर, 26 मई| Governor Message Environmental Action 2025 : राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में राजभवन रायपुर में स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल श्री डेका ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, एवं स्काउट-गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सबसे बड़ी जवाबदारी है। स्काउट्स एवं गाइड्स को इसमें अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और दोस्तों एवं परिजनों को भी इसकेे लिए प्रेरित करने को कहा।

श्री डेका ने सम्मान प्राप्त होने पर स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने आदर्श वाक्य ‘‘तैयार हो‘‘ के अनुरूप हमेशा अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के साथ देश और समाज की मदद हेतु तत्पर रहते हैं। देश के युवाओं को अच्छे नागरिक बनने, आत्मनिर्माण करने और सेवा कार्य हेतु सदा तैयार रहने की प्रेरणा देते हैं। आज भारत के युवा, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी दिशा में कदम बढ़ाते हैं जहां उन्हें अपना करियर बनाना (Governor Message Environmental Action 2025)है। उसके लिए कठिन परिश्रम और लगन के साथ समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। अगर एक बार, दो बार अपने लक्ष्य से चूक भी गए तो निराश मत हो बल्कि उन असफलताओं और पिछले अनुभवों से सीख कर आगे बढ़ें। हार नहीं मानते हुए पुनः अपने आप को तैयार करें और लक्ष्य की ओर बढें, सफलता जरूर मिलेगी। अनुशासन, दृढ़ संकल्प और स्वयं पर विश्वास, सफलता की ओर ले जाता है।

श्री डेका ने छत्तीसगढ़ के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पेड़ लगाने और उन्हें संरक्षित रखने, साइबर अपराध, जाति भेदभाव जैसे अन्य विषयों पर विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के कार्य की सराहना की और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रोवर्स, रेंजर्स दलों का पंजीयन और गठन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव को बधाई दी।

समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्काउट  दीपक सिंह, नितिश कुमार यादव, लोमेश कुमार सर्वश्रेष्ठ गाइड कु. दीक्षा पटेल, कुु. हंसनी, कु. झरना साहू सर्वश्रेष्ठ रोवर अनुज साहू, सर्वश्रेष्ठ रेंजर कु. नेहा सेन व कु. प्रियंका यादव को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ स्काउटर गोपाल राम वर्मा व  मिलन सिंह सिन्हा एवं सर्वश्रेष्ठ गाइडर श्रीमती (Governor Message Environmental Action 2025)पुष्पा शांडिल्य व सुश्री रजनीकला पाटकर सम्मानित हुए। दीर्घ सेवा अलंकरण स्काउटर  रोमन लाल साहू व गाइडर श्रीमती बीना यादव को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं आभार प्रदर्शन राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी ने दिया।

कार्यक्रम में  राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी राज्य के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आये हुए स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड उपस्थित थे।

इस गरिमामय कार्यक्रम में श्री महेश खंडेलवाल जी जिला मुख्य आयुक्त राजनांदगांव शामिल हुए। जिला राजनांदगांव के वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 के कुल 123 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री देवेंद्र वर्मा स्काउट शा हाई स्कूल मासुल राजनांदगांव कु करीना चौरे गाइड शा उ मा शाला खुज्जी डोंगरगांव ओमप्रकाश वर्मा रोवर शा उ मा शाला साल्हे छुरिया ने महामहिम माननीय राज्यपाल महोदय श्री रमेन डेका जी से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।इनके साथ जिला प्रभारी के रूप में कु अंजलि वैदय सँयुक्त जिला सचिव ने सहभागिता (Governor Message Environmental Action 2025)की।

इस उपलब्धि पर स्काउट गाइड जिला संघ राजनांदगांव के समस्त पदाधिकारी अधिकारी आजीवन सदस्य माननीय राजेंद्र गोलछा जी राज्य उपाध्यक्ष श्री उमेश हथेल जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद साव श्री राकेश भावते श्री टोमन साहू श्रीमती वर्षा अग्रवाल श्रीमती नीना खंडेलवाल श्रीमती उषा चटर्जी श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री देवेंद्र अम्बादे जिला सचिव श्री मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीमती भारती रजक जिला संगठन आयुक्त गाइड श्री मुन्ना लाल साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्रीमती राखी रामटेके  जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सहित सभी विकास खण्ड सचिव स्काउट गाइड समस्त स्काउटर गाइडर ने बधाई दी।

Governor Message Environmental Action 2025

Scout Guide Tree Plantation Campaign

Chhattisgarh State Award Scouts Guides

Youth Motivation Discipline Leadership

Raipur Scout Ceremony Unique Highlights

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed