Navpradesh Impact: राज्यपाल- सुपेबेड़ा के लिए जल्द शुरू करें फिल्टर प्लांट |

Navpradesh Impact: राज्यपाल- सुपेबेड़ा के लिए जल्द शुरू करें फिल्टर प्लांट

governor, anusuiya uike, supebeda, tel river, water filter plant,navpradesh

governor and health minister ts singhdev meeting with people

  • किडनी की बीमारी से जूझ रहे गांव पहुंचीं राज्यपाल ने दिए निर्देश
  • एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा था सालभर में लगेगा तेल नदी पर प्लांट
  • नवप्रदेश में प्रकाशित खबर में एम्स, रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नागरकर ने पानी व मिट्टी को ही बताया था बड़ा मौजूदा कारक

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल अनुसुईया उइके (governor anusuiya uikey) सोमवार को गरियाबंद जिले के किडनी रोग प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा (supebeda) पहुंचीं। यहां केे हालात देख उन्होंने प्रशासन को तेल नदी (tel river) पर वाटर फिल्टर प्लांट (water filter plant) शीघ्र शुरू करने, देवभोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन सिविल अस्पताल में करने तथा ब्लड बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि सोमवार को पत्रकारों से गेट टूगेदर कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि सूपबेड़ा में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए तेल नदी (tel river) पर वाटर फिल्टर प्लांट (water filter plant) शुरू करने में सालभर का समय लग जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों व अधिकारियों का कहना था कि पानी के अलावा अन्य चार कारक भी सूपेबेड़ा मेंं दीर्घकालिक किडनी की बीमारी क्रोनिक किडनी डिसीज के लिए जिम्मेदार हैं। एक कारण अज्ञात भी बताया गया था। हालांकि नवप्रदेश से खास बातचीत में एम्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. नितीन नागरकर ने कहा था कि मौजूदा कारकों में पानी व मिट्टी ही प्रथमदृष्ट्या ज्यादा जिम्मेदार हैं।

सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य मंत्री बोले- प्लांट के लिए 14 करोड़ स्वीकृत

वहीं मंगलवार को राज्यपाल के साथ सुपेबेड़ा पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि तेल नदी पर सेन्दमुड़ा के पास पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति देने के साथ ही तेल नदी पर वाटर फिल्टर प्लांट के लिए 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें :सूपेबेड़ा को सालभर में मिलने लगेगा तेल नदी का फिल्टर किया पानी

रायपुर में मरीजों के परिजन के भी ठहरने व खाने की व्यवस्था

राज्यपाल (governor anusuiya uikey) ने सूपेबेड़ा (supebeda) में मरीजों और ग्रामीणजनों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि उन्हें रायपुर के डीकेएस और एम्स हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपचार मिलेगा। साथ ही मरीजों के परिजन के भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था भी की जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि पीडि़तों को रायपुर में रेड क्रास सोसायटी के ब्लड बैंक से नि:शुल्क ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पडऩे पर सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से भी रक्त दिलाया जा सकता है।

ग्रामीणों को दिया फोन नंबर

राज्यपाल (governor anusuiya uikey) ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए शासन के साथ मैं भी जिम्मेदारी लेती हूं। किसी प्रभावित व्यक्ति को कोई सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुझसे सीधे संपर्क कर सकता है। राज्यपाल ने ग्रामीणों को अपना फोन नंबर भी उपलब्ध कराया।

निर्देश, जो दिए महामहिम ने

  • तेल नदी पर वाटर फिल्टर प्लांट (water filter plant) जल्छ शुरू किया जाए।
  • किडनी रोग से मृत शिक्षाकर्मी की विधवा वैदही क्षेत्रपाल और लक्ष्मी सोनवानी को जिला प्रशासन दैनिक मजदूरी दर पर काम में रखा जाए।
  •  शासन द्वारा उठाये गए कदम के संबंध में जमीनी स्तर पर कार्रवाई हो।

विश्वास, जो दिलाया राज्यपाल ने

  • सुपेबेड़ा तथा आसपास के ग्रामों में समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जायेगा।
  •  यह भी प्रयास किया जाएगा कि किडनी प्रभावित लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।
  • पीडि़त परिवार की महिलाओं को स्वसहायता समूह से जोड़ा जाएगा।
  • अब पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *