Government School Recruitment : बंपर भर्ती – 14,967 पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू, 4 दिसंबर आख़िरी तारीख

Government School Recruitment

Government School Recruitment

देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर आया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर कुल 14,967 पदों पर बंपर भर्ती (Government School Recruitment) निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KVS के लिए आवेदन kvsangathan.nic.in और NVS के लिए आवेदन navodaya.gov.in पर किया जा सकता है।

कुल रिक्तियां—14,967 पद

भर्ती अभियान के तहत जिन पदों पर नियुक्ति होगी, उनका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:

सहायक आयुक्त: 8 पद

सहायक आयुक्त (शैक्षणिक): 9 पद

प्राचार्य: 227 पद

उप-प्राचार्य: 58 पद

PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक): 2996 पद

TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक): 6215 पद

पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन): 147 पद

प्राथमिक शिक्षक (PRT): 3365 पद

गैर-शिक्षण पद: 1942 पद

यह भर्ती देशभर के केवीएस–एनवीएस स्कूलों में स्टाफ की बड़ी कमी (Government School Recruitment) को पूरा करेगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या kvsangathan.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

नया रजिस्ट्रेशन करें।

आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट रख लें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

भर्ती प्रक्रिया दो स्तरीय परीक्षा + साक्षात्कार पर आधारित होगी।

टियर-2 परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को क्रमशः 85% + 15% वेटेज मिलेगा।

इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।

KVS में सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप-प्राचार्य, PGT, TGT, लाइब्रेरियन, PRT, प्रशासनिक अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अनुवादक जैसे पदों (Government School Recruitment) के लिए भी यही प्रक्रिया लागू होगी।

You may have missed