खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा देने की तैयारी में सरकार
नईदिल्ली। केन्द्र में बनी 2.0 मोदी सरकार (modi govt 2.0) अपनी दूसरी पारी में हर वर्ग को खुश करने में जुटी हुई है। मोदी सरकार modi govt केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों को तोहफा देने की तैयारी में है। ये तोहफा है हेल्थ बीमा योजना का। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक योजना का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है। योजना के दायरे में आने वाला हर व्यक्ति सरकार द्वारा तय किए गए अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकेगा।
इस योजना के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे लोकसभा में बयान भी दे चुके हैं। दरअसल योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8 से 12 हजार रुपए सालाना प्रीमियम देना होगा। ये प्रीमियम कर्मचारियों के वेतन स्केल के मुताबिक तय किया जाएगा। हालांकि इस प्रीमियम में सरकार कुछ सब्सिडी भी दे सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के 2010 के पत्र के अनुसार, इस हेल्थ बीमा योजना के तहत कर्मचारी, उसकी पत्नी, दो बच्चे और कर्मचारी पर निर्भर माता-पिता लाभान्वित होंगे। इसी तरह पेंशनर, उसकी पत्नी, कर्मचारी पर निर्भर दो बच्चे और माता-पिता योजना का लाभ ले सकेंगे।