Government Job durg: दुर्ग में निकली बंपर भर्ती, अगले हफ्ते तीन दिन इंटरव्यू |

Government Job durg: दुर्ग में निकली बंपर भर्ती, अगले हफ्ते तीन दिन इंटरव्यू

government job durg government job csvtu

government job durg

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग (government job durg) में युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है। ये नौकरियां (government job) छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (csvtu) दुर्ग (government job durg) में दी जा रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को सीधे फॉर्म भरकर इंटरव्यू के लिए पहुंच जाना है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे दी जा रही लिंक को क्लिक करना है। इन सरकारी नौकरियों (government job) के लिए बीई, बीटेक, एमई, एमटेक किए अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

दुर्ग में छग सरकार की बड़ी भर्ती, भरें ये फॉर्म, 5वीं पास को 13000 महीना

इंटरव्यू की तारीखें

6-1-2020 सोमवार

7-1-2020 मंगलवार

8-1-2020 बुधवार

Sail recruitment: भिलाई स्टील प्लांट में दूसरी बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में ही

इच्छुक अभ्यर्थियों को डीडी के साथ अपना आवेदन फॉर्म  इंटरव्यू वाले दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच जमा करना है। संबंधित विषयों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का इंटरव्यू इसी दिन दोपहर को 1 बजे लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए 42 हजार 600 रुपए से 50 हजार 500 रुपए तक मासिक मानदेय दिया जाएगा।

हर दिन केंद्र व राज्य सरकारों की नई -नई नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें navpradesh.com और जाएं जॉब सेक्शन पर।

mee too: नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री का केस लड़ रहे वकील पर ही छेड़छाड़…

कुछ महत्वपूर्ण नियम

  • सीएसटीयू (cstu) में विभिन्न श्रेणी के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को हर पद के लिए फॉर्म व सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों का सेट व डीडी अलग-अलग जमा करना होगा। डीडी रजिस्ट्रार सीएसयूटीव भिलाई के फेवर में होना चाहिए, जो कि भिलाई में देय होगा।
  • डीडी के पीछे अपना नाम पोस्ट/विभाग लिखना होगा।
  • आवेदन पर दिया जाने वाला शैक्षणिक ब्योरा, सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों से मैच होना चाहिए। इसके लिए इंटरव्यू वाले दिन मूल दस्तावेज साथ रखें।
  • इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें- Link
  • आवेदन फॉर्म का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

Anuradha Paudwal: महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, मांगे…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *