Government ITI : बेमेतरा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

Government ITI : बेमेतरा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

Government ITI : Application invited for admission in Bemetara

Government ITI

बेमेतरा/नवप्रदेश। Government ITI : छ.ग. शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग. रायपुर के अधीन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में सत्र 2022-23 एवं 2022-24 में प्रवेश हेतु आवेदकों से व्यवसाय-विद्युतकार, कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एवं मेकेनिक डीजल के लिये ऑनलाइन पंजीयन संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण के वेबसाइट बहपजपण्बहेजंजमण्हवअण्पद के “ऑनलाइन एप्लीकेशन 2022“ पर क्लिक कर आनलाइन आवेदन 02 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं।

रजिष्टेªशन के पूर्व प्रशिक्षण विवरणिका जो कि  वेबसाईट पर उपलब्ध है। जिसमें प्रवेश हेतु शासकीय आई.टी.आई. का नाम, व्यवसायवार सीटों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदर्शित है, उसे डाउनलोड कर आवेदक सावधानी पूर्वक अध्ययन कर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदक की आयु 01 अगस्त 2022 को 14 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है।

आवेदक का चयन होने पर एसएमएस (Government ITI) के माध्यम से सूचना भेजी जावेगी, अतः आवेदक अपना सही एवं चालू स्थिति में मोबाइल नं. अवश्य दर्शावे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बेमेतरा के कोबिया चौक स्थित आईटीआई संस्था से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *