BIG BREAKING : सरकार ने रद्द किए करोड़ों राशन कार्ड, आपका नाम तो नहीं, कर लें जांच

BIG BREAKING : सरकार ने रद्द किए करोड़ों राशन कार्ड, आपका नाम तो नहीं, कर लें जांच

government cancel ration card, ration card cancelled, navpradesh,

government cancel ration card

नई दिल्ली/ए.। सरकार (government cancel ration card) ने 4.39 करोड़ राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इन राशन कार्ड (ration card cancelled) को रद्द कर दिया है। एनएफएएसए के अंतर्गत योग्य लाभार्थी की पहचान करने के लिए वर्ष 2013 से 4.39 करोड़ बनावटी राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं।

रद्द किए गए राशन कार्ड के बदले योग्य लाभार्थी व परिवारों को नियमित रूप से नए राशन कार्ड (ration card cancelled) जारी किए गए हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आधुनिक करने व उसके कार्य में पारदर्शिता व कुशलता लाने के लिए इस प्रकार के अनेक कदम उठाए गए हैं।

इसलिए रद्द किए राशन कार्ड

राशन कार्ड व लाभार्थियों के डेटाबेस का डिजिटाइजेशन करने के लिए, उन्हें आधार से जोडऩे के लिए, अपात्र या झूठे बनावटी राशन कार्ड की पहचान करने के लिए, डिजिटाइज किए गए डेटा की नकल रोकने के लिए व दूसरी जगह गए या मृत्यु हो चुके प्रकरणों की पहचान करने के बाद राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार (government cancel ration card) ने 4.39 करोड़ राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं।

लाभार्थियों की सही पहचान

पात्र लाभार्थी व उनके परिजनों को नया राशन कार्ड जार करने का काम शुरू है। नियमानुसार प्रत्येक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए परिभाषित कवरेज के विषय में मर्यादा में ये काम किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *