Goutam Adani : गौतम अडानी ने 50 दिनों में बदल दी अपनी किस्मत, जानिए अडानी ग्रुप ने ऐसे किसा सबकुछ ठीक

Goutam Adani : गौतम अडानी ने 50 दिनों में बदल दी अपनी किस्मत, जानिए अडानी ग्रुप ने ऐसे किसा सबकुछ ठीक

नई दिल्ली, नवप्रदेश। गौतम अडानी और उनका ग्रुप अभी भी निवेशकों का विश्वास जीतने में लगा हुआ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप की वैल्यूएशन में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। दौलत की बात करें तो 60 बिलियन से ज्यादा गंवा चुके हैं, लेकिन बीते 50 दिनों में गौतम अडानी ने अच्छा कमबैक किया (Goutam Adani) है।

अडानी की दौलत में 50 दिनों में करीब 58 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मतलब है साफ है कि अडानी ग्रुप के की वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गौतम अडानी की दौलत में कितना इजाफा देखने को मिला है।

50 दिनों में गौतम अडानी का अच्छा कमबैक

27 फरवरी को गौतम अडानी की नेटवर्थ 37।7 अरब डॉलर थी। अगर इसे भारतीय रुपये में देखा जाए तो 3 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी। उसके बाद से उनकी दौलत में अच्छा इजाफा देखने को मिला है।

तब से लेकर अब तक उनकी दौलत में 21।7 अरब डॉलर यानी 1।78 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका (Goutam Adani) है। इसका मतलब है 18 अप्रैल 2023 तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 59।4 अरब डॉलर यानी करीब 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

दुनिया के 21वें सबसे अमीर हुए गौतम अडानी

एक समय ऐसा आ गया था कि गौतम अडानी दुनिया के टॉप 30 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए थे। 27 फरवरी के बाद अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और धीरे—धीरे दुनिया की अरबपतियों की लिस्ट के आंकड़ें बदलने लगे। पहले वो टॉप 25 में एंट्री किए उसके बाद टॉप 20 में आने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

जानकारों की मानें तो जिस तरह से अडानी ग्रुप अपना डेट कम करने में जुटा हुआ (Goutam Adani) है, उससे यही लगता है कि अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जिसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ में देखने को मिलेगा।

50 दिनों में अडानी ग्रुप के भी बदले हैं हालात

कंपनी का नाम27 फरवरी को एमकैप (करोड़ रुपये में)18 अप्रैल को एमकैप (करोड़ रुपये में)अंतर (करोड़ रुपये में)
अडानी इंटरप्राइजेज1,49,881।642,10,957।2061,075।56
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड1,21,399।801,42,223।5420,823।74
अडानी पॉवर53,804।2972,626।1518,821।86
अडानी ट्रां​समिशन79,411।921,15,135।5735,723।65
अडानी ग्रीन एनर्जी73,253।581,50,839।4977,585।91
अडानी अडानी टोटल गैस78,740।891,04,19625,455।11
अडानी विल्मर44,734।9452,429।037,694।09
एसीसी लिमिटेड31,817।7333,040।231,222।5
अंबूजा सीमेंट65,466।7276,010।5010,543।78
एनडीटीवी1,168।211,205।2837।07
टोटल6,99,679।729,58,662।992,58,983।27

50 दिनों में अडानी ग्रुप में 37 फीसदी का इजाफा

अगर बात अडानी ग्रुप की करें तो 50 दिनों में अडानी ग्रुप की ​ग्रोथ 37 फीसदी देखने को मिली है। ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 27 फरवरी को 6,99,679।72 करोड़ रुपये पर है, जो बढ़कर 9,58,662।99 करोड़ रुपये हो चुका है।

इसका मतलब है कि अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 2,58,983।27 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है। अडानी इंटर प्राइजेज के मार्केट कैप में भी 61 हजार करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी के मार्केट कैप में 100 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed