Gothan Cattle Death Case : गोठान में 14 मवेशियों की मौत मामले में सलखन सरपंच गिरफ्तार

Gothan Cattle Death Case

Gothan Cattle Death Case

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में (Gothan Cattle Death Case) गोठान में 14 मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन के सरपंच रामकृष्ण कश्यप (56 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को ग्राम सलखन स्थित गोठान में मवेशियों की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि गोठान परिसर, जो ग्राम कचंदा मार्ग पर स्थित है, के चारों ओर (Electric Fencing Accident Chhattisgarh) झटका तार (इलेक्ट्रिक फेंसिंग) लगाया गया था। इसी क्षेत्र में बने नए तालाब के पास 14 मवेशी जिनमें 7 गाय और 7 बैल शामिल थे जो मृत पाए गए।

इसके अलावा, 5 मवेशियों के कंकाल और 3 घायल मवेशी भी मिले। घायल पशुओं का इलाज कराया गया, जबकि मृत मवेशियों का पंचनामा और पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सरपंच की लापरवाही और पशु क्रूरता की पुष्टि होने पर अपराध पंजीबद्ध किया।

जांच टीम गठित, सरपंच की भूमिका संदिग्ध

एसडीओपी चांपा (Investigation Team Shivrinagar) यदुमणि सिदार के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। जांच का दायित्व थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सउनि रामप्रसाद बघेल को सौंपा गया।

टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि इलेक्ट्रिक फेंसिंग का करंट अत्यधिक था, जिससे मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि गोठान क्षेत्र में बिजली प्रवाहित करने की अनुमति नहीं थी। सरपंच रामकृष्ण कश्यप की जानकारी और जिम्मेदारी में यह घेराबंदी की गई थी।

(Gothan Cattle Death Case) आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने कहा कि सरपंच की गिरफ्तारी के बाद (Animal Cruelty Case Janjgir Champa) जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है। विभागीय स्तर पर पंचायत सचिव और संबंधित कर्मचारियों से भी पूछताछ हो सकती है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गोठान में बिजली की फेंसिंग की जानकारी पहले दी गई होती तो इस हादसे को टाला जा सकता था। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।