Goods Train : मालगाड़ी से कोयला चुराते हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर झुलसा
बिलासपुर/नवप्रदेश। Goods Train : कोरबा में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के दौरान एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। गनीमत रही की झटका लगने के कारण वह जमीन पर गिरा और जान बच गई।सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की टीम उसे जिला अस्पताल ले गई। वहां से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। मालमा कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।
कोयला चोरी करने चढ़ा था मालगाड़ी के ऊपर
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला कन्हैया कुमार (Goods Train) प्रेम नगर के रामनगर गली में किराये से पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। वह शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आगे बढ़ गई और झटका लगने से वह डर कर खड़ा हो गया जिससे ऊपर से निकले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।इससे जोर से धमाका हुआ और वह उछलकर नीचे जा गिरा। आसपास के लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार 50 फीसदी (Goods Train) से भी ज्यादा जल गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह देखकर उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि कन्हैया कुमार खदानों में खाना बेचने के साथ गाड़ियों में गिरीस लगाने का काम करता है। हादसे के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया है।