Good News : दोनों खुराक लेने वालों की संख्या 1 करोड़ पार…

Good News : दोनों खुराक लेने वालों की संख्या 1 करोड़ पार…

Good News: The number of people taking both the doses has crossed 1 crore…

Corona Doses

Corona Doses : 11 दिनों में सिंगल डोज की संख्या 100% होगी

रायपुर/नवप्रदेश। Corona Doses : प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या एक करोड़ को पार कर चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में एक करोड़ 22 हजार 404 लोगों ने इसके दोनों टीके लगवा लिए हैं।

यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र आबादी एक करोड़ 96 लाख 51 हजार का 51 प्रतिशत है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए विगत 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की शुरूआत के बाद खरीदी केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक (5 दिसम्बर तक) दो करोड़ 79 लाख 93 हजार 381 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में टीकाकरण के लिए पात्र 91 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश के एक करोड़ 79 लाख 70 हजार 977 नागरिक संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगवा चुके हैं।

प्रयास का अब दिख रहे हैं अच्छा असर

घर जाकर टीके लगवाने (Corona Doses) की कोशिश का भी अब अच्छा असर देखा जा रहा है। ऐसे लोग जिनके दूसरे टीके छूट गए थे, वो घर पर टीम के जाने के कारण आसानी से टीके लगवा रहे हैं। वहीं ऐसे लोग जो किन्हीं कारणों से सेंटर तक नहीं आ पा रहे थे उनको भी सुविधा हो गई है। इससे स्वभाविक रूप से टीके का प्रतिशत बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में अगर इसी औसत से रोज टीके लगते रहे तो अगले ग्यारह दिन में टीके के पात्र 1.96 करोड़ लोगों को सौ फीसदी टीके लग जाएंगे। वहीं दूसरा डोज भी आने वाले दो माह में सौ फीसदी पूरा हो जाएगा।

सावधानी के साथ वैक्सीन भी जरूरी

एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को टीका जरूर लगवाना चाहिए। टीके से कोरोना की गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाव होता है। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है या दूसरा डोज मिस किया वो जरूर टीका लगवाएं।

टीके के जरिए प्रदेश में हर्ड इम्युनिटी की अवस्था तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा, क्योंकि इसके लिए 70 प्रतिशत से अधिक आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट (Corona Doses) होनी चाहिए। टीके के साथ मास्क दूरी और हाथों की सफाई जैसी सावधानियां हमेशा अपनाते रहने में ही बचाव है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *