अच्छी खबर : रूस से भारत पहुंची स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप, कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी

Sputnik-V Second shipment
नई दिल्ली। Sputnik-V Second shipment: रूस की बनाई कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप भारत में पहुंच गई है। आज हैदराबाद में वैक्सीन का दूसरा जत्था उतारा गया। उम्मीद है कि इस वैक्सीन की खुराक जल्द ही बाजार में मिलनी शुरू हो जाएगी। रूस द्वारा विकसित की गई इस वैक्सीन की करीब डेढ़ से दो लाख खुराक की खेप भारत को मिल गई है।
स्पूतनिक वी (Sputnik-V Second shipment) टीकों की 1.5 लाख खुराक पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने बताया, स्पूतनिक-वी वैक्सीन का दूसरा बैच हैदराबाद में लैंड हो गया है। रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है।
स्पुतनिक वी दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाला और भारत में इस्तेमाल होने वाला पहला विदेशी निर्मित टीका बन गया है। हैदराबाद में स्पुतनिक वी (Sputnik-V Second shipment) के साथ टीकाकरण शुक्रवार से शुरू हुआ और 1 मई, 2021 को भारत में वैक्सीन के पहले बैच का आगमन हुआ था जिसमें भारत को डेढ़ लाख खुराके प्राप्त हुई थीं।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस वैक्सीन को इंपोर्ट करने के लिए डॉक्टर रेडडी लैब को मंजूरी दी है। भारत ने इसको इमरजेंसी के तौर पर इस्तेमाल की इजाजत पहले ही दे दी है। माना जा रहा है कि रूस की ये वैक्सीन भारत में चल रहे टीकाकरण के तीसरे फेज में काफी मदद करेगी और इससे कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।