GOOD NEWS: टनल में रस्सी और स्ट्रेचर लेकर घुसी NDRF की टीम, जल्द बाहर आऐंगे 41 मजदूर..

NDRF team entered the tunnel
एनडीआरएफ की टीम पाईप से मजदूरों तक पहुंच रही
उत्तरकाशी। NDRF team entered the tunnel: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर कुछ ही समय में बाहर आने वाले है। रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधा के बाद अब रैट होल माइनिंग से सुरंग के उपरी हिस्से से ड्रिलिंग की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही टनल के अंदर फंसे मजदूर बाहर आ जाएंगे।
- एनडीआरएफ की टीम पाईप से मजदूरों तक पहुंच रही।
- एक एक करके पाईप से बाहर आएंगे मजदूर।
- सुरंग के बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है।
- एनडीआरएफ टीमें अलर्ट पर आ गई हैं। गद्दे भी सुरंग में पहुंचा दिए गए हैं।
- वर्टिकल खुदाई भी 86 में से 44 मीटर हो चुकी है।
- शाम तक रेस्क्यू पूरा हो जाए और मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा