दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी के पास जारी |

दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी के पास जारी

Good news for daily rail passengers, MST continues in passenger trains

MST

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के दैनिक रेल यात्रियों को करीब 2 साल बाद फिर MST का उपयोग करने की सुविधा मिल गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में अप-डाउन करने वाले यात्रियों को फिर से एमएसटी जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश डिप्टी सीसीएम (पीएस) मसऊद आलम अंसारी ने किया है।

दैनिक रेल यात्रियों को 23 जनवरी रविवार से ही एमएसटी के पास जारी हो सकेंगे। इसका लाभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडल यानी रायपुर, बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल में संचालित होने वाली ट्रेनों में लागू होगा। बता दें कि उक्त तीनों मंडलों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिले आते है, जहां इसका लाभ यात्री ले सकेंगे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में कोरोनाकाल के दौरान 22 महीने से MST (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा बंद थी। ये सुविधा अन्य जोन में पहले ही शुरू कर दी गई थी। पिछले दिनों जेडआरयूसीसी की बैठक में रेल प्रशासन से एसएसटी को दूसरे जोन की तरह इस जोन में भी शुरू करने जोर दिया गया। बैठक के बाद यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते रेलवे ने इसे शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में सुविधा नहीं

यात्रियों को MST की सुविधा केवल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में ही मिलेगी। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी धारक यात्रा नहीं कर पाएंगे। यह सुविधा केवल उन्हीं ट्रेनों में मिलती है, जिनमें अनरिजर्व कोच हैं। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरल कोच वर्तमान में सेकंड सीटिंग कोच में तब्दील हो गए हैं।यही कारण है कि यात्रियों को इसके लिए रिजर्वेशन कराना पड़ता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *