GOOD NEWS : कोरोना से निपटने डीजीसीआई ने दी एक और इंजेक्शन को मंजूरी… |

GOOD NEWS : कोरोना से निपटने डीजीसीआई ने दी एक और इंजेक्शन को मंजूरी…

Good news: DGCI approves one more injection to deal with Corona, Zydus Cadila's Viraffin,

Zydus Cadila's Viraffin

Zydus Cadila’s Viraffin: 7 दिनों के बाद जायडस कैडिला के विराफिन का दिखता है असर

नई दिल्ली। Zydus Cadila’s Viraffin: भारतीय औषधि महानियंत्रक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दवा कंपनी जायडस कैडिला के विराफिन इंजेक्शन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इसे मध्यम श्रेणी के वयस्क कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है।

वयस्कों के ईलाज में ज्यादा फादेमंद

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Zydus Cadila’s Viraffin) के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई है। हालांकि सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसके मद्देनजर देश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।

वहीं, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने वयस्कों में कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला (की विराफिन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि जायडस कैडिला गुजरात के अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी है।

अस्पतालों में पहुंचेगी विराफिल

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि पेजीलेटिड इंटरफेरोन एल्फा-2बी, ‘विराफिन’ (Zydus Cadila’s Viraffin) के कोरोना संक्रमित वयस्कों में आपात इस्तेमाल से काफी मदद मिलेगी। जायडस कैडिला ने कहा कि अस्पतालों को विराफिन दवा मुहैया कराई जाएगी। यह एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना के इलाज को और सुविधाजनक बना देगा।

बताया गया कि या दवा ऑक्सीजन सपोर्ट को कम करने में व मरीज की हालत में जल्दी से सुधार लाने में कारगर है। फार्मा दिग्गज जायडस का कहना है कि विराफिन से किए गए इलाज में 91.15 फीसद वयस्क की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सात दिनों में नेगेटिव आइ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *