GOOD NEWS: जल्द लगेगी 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, बच्चों के लिए देश का पहला वैक्सीन…

GOOD NEWS: जल्द लगेगी 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, बच्चों के लिए देश का पहला वैक्सीन…

GOOD NEWS, Corona vaccine will be available to 12 to 18 year olds soon, the country's first vaccine for children,

Corona Vaccine Zydus cadila

Corona Vaccine Zydus cadila: वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है, तो यह 12 से 18 साल के बच्चों के लिए देश का पहला वैक्सीन होगा

नई दिल्ली। Corona Vaccine Zydus cadila: भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान जल्द ही एक बड़ी सफलता साबित हो सकता हैर्। Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन को जल्द ही आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत में इस्तेमाल होने वाला छठवीं वैक्सीन होगी।

विशेष रूप से 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ज़ायडस कैडिला वैक्सीन है। अगर Zydus वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है, तो यह 12 से 18 साल के बच्चों के लिए देश का पहला वैक्सीन होगा। अहमदाबाद स्थिर्त Zydus Cadillac ने दुनिया का पहला DNA-आधारित covid वैक्सीन विकसित किया है। परीक्षण में उनकी सफलता दर 77 प्रतिशत बताई गई है।

अब तक पांच टीकों को मंजूरी –

भारत में अब तक कुल 5 वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से तीन टीके, कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक-वी का देश भर में उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा आधुनिक, जॉनसन एंड जॉनसन (सिंगल डोज) टीकों को मंजूरी दी गई है। अब जाइडस कैडिला को मंजूरी मिली तो यह देश का छठा वैक्सीन होगा। भारत में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।

भारत सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक उपलब्ध कराना है। साथ ही उम्मीद है कि सितंबर तक देश में रोजाना एक करोड़ वैक्सीन दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *