Education Loan अच्छी सूचनाः यूजी-पीजी व डिप्लोमा के 35 पाठ्यक्रमों में मिलेगा एजुकेशन लोन

Education Loan अच्छी सूचनाः यूजी-पीजी व डिप्लोमा के 35 पाठ्यक्रमों में मिलेगा एजुकेशन लोन

Bilaspur Education Promotion Chhattisgarh Government Diploma Graduate Post Graduate Technical Vocational Course

Bilaspur Education Promotion Chhattisgarh Government Diploma Graduate Post Graduate Technical Vocational Course

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्यॉज अनुदान योजना के अंतर्गत अब बीएड, डीएड और एमएड में पढ़ाई के लिए भी बैंक लोन देंगे

बिलासपुर/नवप्रदेश। Bilaspur Education Promotion Chhattisgarh Government Diploma Graduate Post Graduate Technical Vocational Course: इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल एवं कम्प्यटर शिक्षा के साथ अब शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के लिए भी अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्यॉज अनुदान योजना के अंतर्गत अब बीएड, डीएड और एमएड में पढ़ाई के लिए भी बैंक लोन देंगे। राज्य में अधिकतम चार लाख रुपये तक इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने अपने वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी भी साझा की है।

इस योजना के (Bilaspur Education Promotion Chhattisgarh Government Diploma Graduate Post Graduate Technical Vocational Course) अंतर्गत डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कुल 35 तकनीकी एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल हैं। वे छात्र-छात्राएं जो वार्षिक आय रुपये दो लाख से कम वाले परिवारों से आते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है। योजना के तहत, मोरेटोरियम अवधि के पश्चात ऋण किश्तों के नियमित भुगतान की स्थिति में, छात्रों को एक प्रतिशत की दर से ब्यॉज देना होगा। शेष ब्यॉज राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा संबंधित बैंक को किया जाएगा।

इसमें शामिल प्रमुख (Bilaspur Education Promotion Chhattisgarh Government Diploma Graduate Post Graduate Technical Vocational Course) जिले में ब्यॉज रहित ऋण विशेष रूप से, राज्य के वामपंथ चरमपंथी प्रभावित (एलडब्ल्यूई) जिलों जैसे बस्तर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, जशपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, सुकमा, कोण्डागांव और बलरामपुर जिलों के छात्रों को ब्यॉज रहित ऋण मिलेगा। इसका लाभ उठाने के लिए छात्र का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

ये है आय की सीमा रेखा

राज्य में स्थापित और सक्षम प्राधिकारी (जैसे एआईसीटीई या यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में प्रवेशित होना चाहिए। अधिकतम पारिवारिक आय रुपये दो लाख होनी चाहिए, जिसे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए।

स्कूल स्तर पर करेंगे प्रतिभाओं की खोज

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा के निर्देश पर संघ के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी अधिकारियों की बैठक रायपुर में सुबह 10.30 बजे छत्तीसगढ़ ओलिंपिक आफिस में आयोजित हुई। इस दौरान जमीन स्तर पर एथलेटिक्स के विकास के लिए कई सुझाव आए और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें एक प्रतिभा पहचान और निखारने के लिए स्कूल स्तर पर काम करने का जोर दिया गया। इसके अलावा कई सुझाव आए, जिस पर सभी ने सहमति जताई। इसके साथ उस पर अमल करते हुए प्रदेश में काम करने का निर्णय लिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा , उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा, महासचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह धालीवाल, आरके पिल्लई मुख्य टेक्निकल कमेटी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव रविशंकर धनगर, मुख्य प्रशिक्षक पीजी जयकृष्णनन, डा. मेजर सिंह, दिनेश कुमार तांडी, चारुलता गजपाल, परमेश्वर राम भगत, सुरेश कुमार, रवि राजा, दीपक साहू, चोवा राम निषाद शामिल हुए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *