Gold Smuggling: अवैध सोने की तस्करी, 3 करोड़ का सोना सहित 8 लाख 40 हजार जब्त

Gold Smuggling: अवैध सोने की तस्करी, 3 करोड़ का सोना सहित 8 लाख 40 हजार जब्त

Gold Smuggling kawrdha: Illegal gold smuggling, 8 lakh 40 thousand including gold worth 3 crore seized

Gold Smuggling kawrdha

कवर्धा/नवप्रदेश। Gold Smuggling: कबीरधाम जिले में पुलिस ने अवैध सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कवर्धा पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के ले जाए जा रहे करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और 8.40 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में दो संदिग्धों उमाशंकर साहू और जावेद जिवानी, को हिरासत में लिया गया है, जो रायपुर के निवासी हैं।

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बिना बिल और दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर कवर्धा की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर कवर्धा पुलिस (Gold Smuggling) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। एक वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें उमाशंकर साहू निवासी भगत चौक, टिकरापारा और जावेद जिवानी निवासी फव्वारा चौक, बैरन बाजार सवार थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गाड़ी में 4 किलो सोना है।

थाने लाकर सीसीटीवी और वीडियो कैमरे की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें 4000.700 ग्राम वजन के सोने के विभिन्न आभूषण बरामद हुए। इनकी बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ (Gold Smuggling) रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही, 8.40 लाख रुपये नकद और एक कार भी जब्त की गई। जब पुलिस ने सोने से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो दोनों कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके, जिससे अवैध तस्करी का संदेह गहरा गया।



पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही, इसकी जानकारी आयकर विभाग और राज्य कर (जीएसटी) को दी जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सोना अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला कारोबार से जुड़ा तो नहीं है। पुलिस का मानना है कि यह मामला संगठित अपराध का हिस्सा हो सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *