Gold Silver Price Hike : सोना 3,600 रुपए से ज्यादा महंगा, चांदी 1.45 लाख के पार, जानें बढ़त की बड़ी वजह

Gold Silver Price Hike : सोना 3,600 रुपए से ज्यादा महंगा, चांदी 1.45 लाख के पार, जानें बढ़त की बड़ी वजह

Gold Silver Price Hike

Gold Silver Price Hike

Gold Silver Price Hike : सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमतों में बीते हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिली। इसी वजह से दोनों कीमती धातुओं के दाम अपने ऑल-टाइम हाई के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना अब 1,16,954 रुपए पर बिक रहा है, जबकि एक हफ्ते पहले यह 1,13,262 रुपए था। यानी सोना (Gold Silver Price Hike) महज सात दिनों में 3,692 रुपए महंगा हुआ है।

22 कैरेट सोने का भाव 1,07,130 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि पहले यह 1,03,782 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोना अब 87,716 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, जो कि पहले 84,974 रुपए था। चांदी (Gold Silver Price Hike) की कीमतों में भी तेजी आई है और यह 7,510 रुपए उछलकर 1,45,610 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। पहले यह 1,38,100 रुपए थी।

तेजी की वजह

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की इस बढ़त की मुख्य वजह वैश्विक अस्थिरता है। अमेरिका में शटडाउन की आशंका और टैरिफ से बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में कीमती धातुओं का रुख किया है। मांग में इजाफा और आपूर्ति सीमित होने के कारण कीमतें ऊपर गई हैं। दुनिया की बड़ी निवेश कंपनी गोल्डमैन सैश ने अनुमान जताया है कि सोना अगले साल तक 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जबकि फिलहाल यह लगभग 3,900 डॉलर प्रति औंस के आसपास है।

सालभर में जबरदस्त बढ़त

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Gold Silver Price Hike) 76,162 रुपए से बढ़कर 1,16,954 रुपए हो गया है। यानी इसमें 40,792 रुपए या 53.55% की तेजी आई है। चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 59,593 रुपए यानी 69.28% बढ़कर 1,45,610 रुपए हो गया है।

निवेशकों के लिए क्या मायने

बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि जिन निवेशकों ने साल की शुरुआत में सोना या चांदी खरीदी थी, उन्हें अब तक भारी मुनाफा हो चुका है। वहीं, जिन लोगों ने अब निवेश शुरू करना है, उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है क्योंकि कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर हैं। हालांकि, लंबी अवधि के लिए सोना और चांदी (Gold Silver Price Hike) अभी भी एक सुरक्षित निवेश माने जाते हैं।