Gold-Silver Became Cheaper : सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदने से पहले जान लें लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली, नवप्रदेश। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ (Gold-Silver Became Cheaper) था।
चांदी की कीमत भी 550 रुपये लुढ़ककर 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद (Gold-Silver Became Cheaper) हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 110 रुपये के नुकसान के साथ 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।
सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिन में सोने और चांदी की कीमत में और गिरावट देखने (Gold-Silver Became Cheaper) को मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.47 डॉलर प्रति औंस रह (Gold-Silver Became Cheaper) गयी।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, एशियाई कारोबार में डॉलर में आई शुरुआती गिरावट का रुख बाद में पलट गया और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से कॉमेक्स में सोने में आई तेजी पलट गई।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 278 रुपये घटकर 55,198 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 278 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,198 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इसमें 11,194 लॉट का कारोबार (Gold-Silver Became Cheaper) हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत की हानि के साथ 1,814.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 434 रुपये की गिरावट के साथ 62,530 रुपये प्रति किग्रा रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 434 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 295 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.52 डॉलर प्रति औंस रह गयी।