Gold Loan Growth : सोने के बदले कर्ज में रिकॉर्ड उछाल…महज सात महीने में 122% की तेजी…जुलाई तक बांटे गए 2.94 लाख करोड़

Gold Loan Growth : सोने के बदले कर्ज में रिकॉर्ड उछाल…महज सात महीने में 122% की तेजी…जुलाई तक बांटे गए 2.94 लाख करोड़

Gold Loan Growth

Gold Loan Growth

Gold Loan Growth : भारतीयों की सोने के प्रति आस्था और लगातार बढ़ती कीमतों ने गोल्ड लोन की मांग को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। आरबीआई की रोक-टोक के बावजूद जुलाई 2025 तक देश में गोल्ड लोन की रफ्तार 122 प्रतिशत तक पहुंच गई है। आंकड़े बताते हैं कि बैंकों और एनबीएफसी ने कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से जुलाई अंत तक 2,94,166 करोड़ रुपये गोल्ड लोन के रूप में वितरित किए, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा महज 1,32,535 करोड़ रुपये था।

क्यों बढ़ रही है गोल्ड लोन की मांग

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी ने गोल्ड लोन (Gold Loan Growth) को और आकर्षक बना दिया है। 26 सितंबर 2025 को सोना 1,17,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल 31 दिसंबर को इसकी कीमत 78,950 रुपये थी। यानी इस साल अब तक 38,750 रुपये की वृद्धि हुई। इसका सीधा असर यह है कि कम मात्रा के सोने पर भी अधिक कर्ज मिल रहा है।

इसके अलावा, आरबीआई द्वारा पर्सनल लोन जैसे अनसिक्योर्ड लोन पर ‘रिस्क वेट’ बढ़ाने के कारण बैंक अब ऐसे कर्ज देने में हिचकिचा रहे हैं। नतीजतन, छोटे कस्बों और गांवों में भी लोग गोल्ड लोन (Gold Loan Growth) को तरजीह देने लगे हैं। यहां तक कि माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से कर्ज लेने वाला पिछड़ा वर्ग भी अब सोने के बदले कर्ज लेने की ओर बढ़ रहा है।

डिजिटल ने बढ़ाई आसान पहुँच

एनबीएफसी और स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन (Gold Loan Growth) को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए आसान बना रहे हैं। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी पहुंच तेजी से बढ़ी है। फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट (FSR) के मुताबिक, 2024 में 7.1 लाख करोड़ रुपये का गोल्ड लोन मार्केट 2028 तक दोगुना होकर 14.19 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, बढ़ती मांग के बीच एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं।

आरबीआई इस जोखिम को देखते हुए 2025 में अप्रैल और जून महीने में गोल्ड लोन से जुड़े नियमों में बदलाव कर चुका है। बावजूद इसके, बाजार की रफ्तार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed