Godhan Nyay Yojna : CM ने लाभार्थियों को हस्तांतरित की 15 करोड़ से अधिक राशि

Godhan Nyay Yojna : CM ने लाभार्थियों को हस्तांतरित की 15 करोड़ से अधिक राशि

Godhan Nyay Yojna: CM transferred more than 15 crores to the beneficiaries

Godhan Nyay Yojna

रायपुर/नवप्रदेश। Godhan Nyay Yojna : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री बघेल ने बटन दबाकर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरण किया।

इस मौके पर कांकेर (Godhan Nyay Yojna) में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार जेश तिवारी भी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े।

छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

CM ने कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने कांकेर से ही गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15.37 करोड़ की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। CM ने कार्यक्रम में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत संबंधित को राशि का वितरण समय से किया गया। कोरोना काल में भी हमने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया। इस समय मैं पूरे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहा हूं, हम शासन का कामकाज भी सुचारू रूप से कर रहे हैं, और हितग्राहियों को भुगतान भी समय पर हो रहा है।

15 करोड़ से अधिक राशि का किया वितरण

मुख्यमंत्री (Godhan Nyay Yojna) ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम के 15 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि का अंतरण किया जा रहा है। इसमें 3 करोड़ 36 लाख रुपए गोबर खरीदी की, और 12 करोड़ 01 लाख रुपए गोठान समितियों और स्व सहायता समूहों के लाभांश की राशि शामिल है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अभी तक जहां भी गया हूं, वहां गोधन न्याय योजना को लेकर हमारे पशु-पालक भाईयों, किसानों, स्व सहायता समूहों और गोठान समितियों में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से हमारे ग्रामीण भाइयों की आय बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हमारी माताओं-बहनों को नयी आर्थिक ताकत मिली है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *