Go To School : जिले में 21 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल
रायपुर/फरवरी। Go To School : जिले में कोरोना संक्रमण दर कम करने के साथ ही जिले में लगाई गई पाबंदियों को कम किया जा रहा है। यही कारण है कि रायपुर कलेक्टर ने संक्रमण दर कम होने के कारण शुक्रवार 18 फरवरी को नर्सरी से पांचवीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि ये कक्षाएं (Go To School) भी शत-प्रतिशत छात्रों की मौजूदगी में ही खुलेंगी। हालांकि इस दौरान सभी लोग कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे।
पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
कलेक्टर का आदेश जारी होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश जारी करने की तैयारी शुरु कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि 21 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्देश स्कूल संचालकों को दे दिया जाएगा। 21 फरवरी से नर्सरी से बारहवीं तक स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा।
ज्ञात हो कि, राज्य में स्कूल दोबारा इसलिए खोलने की अनुमति दी गई थी क्योंकि टीकाकरण और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के कारण कोरोना संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि कुछ दिनों पहले तक कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमिक्रोन की दस्तक के बाद देश भर में संक्रमण की दर में तेजी से वृद्धि हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति अब सामान्य हो रही है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोविड गाइड लाइन को अपनाते हुए स्कूल (Go To School) खोलने की अनुमति दी गई है।