कोरोना संक्रमण में अब चीन और इटली से भी आगे हुआ अमेरिका, देखें आंकड़े
लंदन/नवप्रदेश। अमेरिका (america corona) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive now more than italy and china in america) की संख्या अब इटली और चीन से भी ज्यादा हो गई है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83553 हो गया है। वहीं अमेरिका में मरने वालों को आंकड़ा 1205 हो गया है।
अमेरिका (america corona) में कोरोना के कहर के ये आंकड़े गुरुवार को ही जारी हुए हैं। इसके मुताबिक अब अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव (corona positive now more than italy and china in america) की संख्या बढ़ गई है। हालांकि अभी भी कोरोना संक्रमण से मरने वलों की संख्या इटली में ही ज्यादा है। यहां 8 हजार लोग कोरोना के कारण काल का ग्रास बन गए। जबकि चीन में तीन हजार लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ भी अमेरिका को इसी हफ्ते चेता चुका है कि चीन और इटली के बाद कोरोना के कहर का बड़ा केंद्र अमेरिका ही होगा। न्यूयार्क में 100 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की कुल कोरोना संक्रमित आबादी का 50 फीसदी हिस्सा न्यूयॉर्क प्रोविंस में ही है। न्यूयार्क सिटी में अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 21 हजार 853 प्रभावित हैं।