global market: रिलायंस में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार नये शिखर पर |

global market: रिलायंस में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार नये शिखर पर

global market, stock market rises, to new peak, despite reliance,

global market, stock market rises, to new peak, despite reliance,

मुंबई। global market: वैश्विक बाजार में मिश्रित रूख रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज में चार फीसदी से अधिक की बिकवाली होने के बावजूद धातु, हेल्थकेयर, आईटी, टेक जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लागातार आठवें दिन तेजी बनी रही और इस दौरान सेंसेक्स तथा निफ्टी नये शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला (global market) सेंसेक्स 316.02 अंकों की बढ़त लेकर 43593.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 118.05 अंक उठकर 12749.15 अंक पर रहा।

बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़कर 15663.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत उठकर 15283.22 अंक पर रहा।

इस महीने में अब तक दोनों प्रमुख सूचकांकों (global market) में नौ फीसदी से अधिक तेजी आ चुकी है और शेयर बाजार इस वर्ष मार्च में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद हुयी गिरावट के बाद 70 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। दिवाली से पहले ही बाजार में जबदरस्त तेजी देखी जा रही है।

बीएसई में एनर्जी में 3.11 प्रतिशत और सीडी में 1.30 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें धातु में सबसे अधिक 3.51 प्रतिशत, हेल्थकेयर 2.95 प्रतिशत, आईटी 2.05 प्रतिशत और टेक 1.99 प्रतिशत की बढ़त रही।

बीएसई में कुल 2934 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1431 बढ़त में और 1298 गिरावट में रहे जबकि 205 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *