Girls Marry Older Boys : जानिए क्यों की जाती है लड़कियों की बड़े लड़को से शादी, इसके पीछे का कारन कर देगा आपको हैरान

Girls Marry Older Boys : जानिए क्यों की जाती है लड़कियों की बड़े लड़को से शादी, इसके पीछे का कारन कर देगा आपको हैरान

Girls Marry Older Boys,

नई दिल्ली, नव प्रदेश : अरेंज मैरिज में आज भी परिवारीजनों की ये कोशिश रहती है कि लड़के की उम्र लड़कियों से ज्यादा हो. यहां तक कि हमारे कानून में भी लड़कियों की शादी (Girls Marry Older Boys) की उम्र कम से कम 18 और लड़कों की कम से कम 21 साल है.

हमारे समाज में पुराने समय से जितनी भी शादियां होती आई हैं, उन सबमें ज्यादातर एक चीज कॉमन होती है, वो ये कि लड़का उम्र में हमेशा लड़की (Girls Marry Older Boys) से बड़ा होता है. हालांकि आजकल आधुनिक युग में इस सोच में थोड़ा बदलाव हुआ है. खासकर लव मैरिज के मामलों में, .

ऐसा इसलिए क्योंकि तमाम विद्वान मानते हैं कि लड़कियां जल्दी मैच्योर हो जाती हैं और लड़के देर से होते हैं. ऐसे में उन दोनों का आपसी सामन्जस्य तभी बेहतर होगा, जब लड़के उम्र में लड़कियों से बड़े होंगे. इसके अलावा एक वजह ये भी है कि हमारा समाज पुरुष प्रधान माना जाता है.

ऐसे में अपनी उम्र से बड़ी उम्र के व्यक्ति की बात मानने में लड़कियों (Girls Marry Older Boys) को कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि इस मुद्दे पर तमाम वाद-विवाद होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे. लेकिन इन विवादों से हटकर आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातें, जिनको जानकर आपको भी महसूस होगा कि वैवाहिक जीवन में पति की उम्र ज्यादा होने के तमाम फायदे हैं.

  1. पैसा एक ऐसी चीज है जिसके बगैर किसी का गुजारा नहीं चलता. अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा उम्र का है तो वो आर्थिक रूप से आपसे ज्यादा मजबूत होगा क्योंकि उसने आपसे ज्यादा समय तक काम किया होगा. ऐसे में वो आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी दे सकता है.
  2. कहते हैं कि उम्र के साथ अनुभव भी बढ़ता है. अगर आपके पति आपसे उम्र में बड़े हैं तो उनका अनुभव आपसे अच्छा हो सकता है. उन्होंने जिंदगी के कई पड़ाव को देखा होगा. ऐसे में आप आसानी से उनसे सलाह लेकर कोई काम कर सकती हैं. वो कभी नहीं चाहेंगे कि आप वो गलतियां करें, जो उनसे हुईं थीं. हमउम्र या छोटी उम्र के पार्टनर के साथ कई बार ईगो की समस्या सामने आती है.
  3. कई बार जब मेंटल लेवल नहीं मिलता तो आपस में झगड़े हो जाते हैं. लेकिन अगर पति मैच्योर होगा तो तमाम गलतफहमियों को अपने रिश्ते के बीच आने ही नहीं देगा. आपकी पसंद और नापसंद को समझ कर रिएक्ट करेगा. ऐसे में काफी झगड़े खुद ही टल जाते हैं.
  4. रिश्ते में सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि सम्मान भी बहुत जरूरी होता है. यदि आपका पार्टनर आपसे बड़ा होगा तो आप उसे खुद ही उम्र के नाते सम्मान देंगी और वो आपके इस प्यार और सम्मान को समझ सकेगा और आपको भी वो सब देगा जिसकी आप हकदार हैं.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *